उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सरकारी स्कूलों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम की विधानसभा कमेटी ने की सराहना

विधानसभा में एससीबीसी कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का योजना को प्रदेशभर में लागू करने के लिए किया धन्यवाद

कमेटी चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह ने स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता का भी किया अभिनंदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 10 वीं और 12 वी के छात्रों को टेबलेट देने की योजना को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने पर विधानसभा कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।


विधानसभा में एससीबीसी कमेटी के चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह की ओर से शिक्षा विभाग के एसीएस श्री महावीर सिंह, सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक डॉ जे गणेशन और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग श्री अंशज सिंह को  शॉल देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में श्री ईश्वर सिंह ने विधान सभी स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह भी इस मौके पर मौजूद रही।


श्री ईश्वर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना के दौर में कमेटी की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी-बीसी बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए टेबलेट या मोबाइल देने की अपील की गई थी,जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरदर्शी सोच को दिखाते हुए ना केवल एससी-बीसी बल्कि सभी वर्गों के छात्रों को बिना भेदभाव के टेबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों को पीएएल (पाल) सॉफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट के साथ-साथ एक सिम कार्ड और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


श्री ईश्वर सिंह ने इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए  वित्त विभाग के योगदान की भी सराहना की और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं और 12 वी  के सभी छात्रों और शिक्षकों को टेबलेट देने का कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के निर्देशानुसार जोर शोर से चल रहा है। शिक्षा विभाग की इस योजना की ना केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना और चर्चा हो रही है। फिलहाल विभाग की ओर से इन टेबलेट के उपयोग को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग का कार्य पंचकूला में जारी है।