सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड रोगियों की सुविधा के लिए प्रशासनिक नोडल अधिकारियों, अस्पताल के चिकित्सकों व स्वयंसेवकों की लगाई ड्यूटियां
– नोडल अधिकारी आइसोलेशन बैड, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरणों व दवाइयों की उपलब्धता पर रखेंगें लगातार निगरानी
– जिला के 19 अस्पतालों में कोविड रोगियों के उपचार के लिए 368 आइसोलेशन बैड तथा 24 वेंटीलेटर उपलब्ध : उपायुक्त
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते आमजन को सरकारी व निजी अस्पतालों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक नोडल अधिकारियों, अस्पताल के चिकित्सकों व स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई है। संबंधित एसडीएम अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों के ओवरऑल इंचार्ज होंगे तथा क्वारंटाइन / आइसोलेशन सुविधाओं की लगातार निगरानी करेंगे। जिला के 19 अस्पतालों में नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है तथा संबंधित अस्पताल के चिकित्सक व स्वयंसेवियों की भी ड्यूटियां लगाई गई है। इनमें जिला के चार सरकारी अस्पताल व सिरसा शहर के 15 निजी अस्पताल शामिल है। इन अस्पतालों में 368 आइसोलेशन बैड व 24 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं।
उपायुक्त ने बताया कि ये सभी अस्पतालों में अस्पतालों में आइसोलेशन बैड, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, चिकित्सा उपकरणों व दवाइयों की उपलब्धता की लगातार निगरानी रखेंगे। ये अधिकारी कोरोना रोगियों के इलाज कर रहे अस्पतालों के चिकित्सकों, सिविल सर्जन द्वारा नियुक्त चिकित्सकों से समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल सिरसा में जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा को नोडल अधिकारी, चिकित्सक पवन कुमार व स्वयंसेवक विनोद की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली में डा. बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल राकेश भाटी को नोडल अधिकारी, डा. एमके भादू व स्वयंसेवक सुभाष छाबड़ा, उपमंडल नागरिक अस्पताल ऐलनाबाद में सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय मि_ïी सुरेरां के प्रिंसिपल रंजीत सिंह को नोडल अधिकारी, डा. हरप्रीत व स्वयंसेवक सुभाष तथा सीएचसी कालांवाली में राजकीय कन्या महाविद्यालय कालांवाली के प्रिंसिपल रामलाल को नोडल अधिकारी, डा. रवि व स्वयंसेवक राजेश की ड्यूटियां लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं की लगातार निगरानी के लिए प्रशासनिक नोडल अधिकारियों, अस्पताल के चिकित्सकों व स्वयंसेवकों की ड्यूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में उप निदेशक एमएसएमई गुरप्रताप सिंह को नोडल अधिकारी, डा. गौरव अग्रवाल व स्वयंसेवक दिनेश, संजीवनी अस्पताल में कार्यकारी अभियंता पंचायती राज भरत सिंह को नोडल अधिकारी, डा. अंजनी अग्रवाल व स्वयंसेवक श्री जेल की ड्यूटियां लगाई गई है। इसके साथ ही सुरक्षा अस्पताल में डा. सुभाष मील व स्वयं सेवक गिरधारी, न्यू लाइफ केयर अस्पताल में डा. दिनेश गिजवानी व स्वयंसेवक नरेंद्र, आस्था अस्पताल में डा. अरनीश नरूला व स्वयंसेवक पुनीत तथा इन अस्पतालों पर जीपीडब्ल्यू सिरसा के प्रिंसिपल हरजिंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। पूनिया अस्पताल में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश को नोडल अधिकारी, डा. अजय पूनिया व स्वयं सेवक विजय की ड्यूटियां लगाई गई है। तोमर नर्सिंग होम में डा. शैलेश तोमर व स्वयंसेवक लवीश, जीवन ज्योति अस्पताल में डा. सुरेश बिश्रोई व स्वयंसेवक महेंद्र, गुप्ता अस्पताल में डा. बजरंग गुप्ता व स्वयंसेवक नरेश, स्वास्तिक अस्पताल में डा. एलएन शर्मा व स्वयंसेवक जितेंद्र तथा इन अस्पतालों पर जिला कल्याण अधिकारी सुशील शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इनके अलावा खुराना अस्पताल में डा. अशीष खुराना व स्वयंसेवक सनयाम, मेडिकेयर अस्पताल में डा. नरवचन सिंह व स्वयंसेवक संजय, लालगढिया अस्पताल में डा. संजय गर्ग व स्वयंसेवक राज, जगदीश नर्सिंग होम में डा. जगदीश चौधरी व स्वयंसेवक संदीप, वरदान अस्पताल में डा. पंकज पलिवाल व स्वयंसेवक संदीप शर्मा तथा इन अस्पतालों पर जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं।
सरकारी अस्पताल – आइसोलेशन सुविधा
क्र. सरकारी अस्पताल का नाम कुल आइसोलेशन बैड वेंटिलेटर
1. नागरिक अस्पताल सिरसा 13 2
2. उपमंडल नागरिक अस्पताल डबवाली 30 –
3. उपमंडल नागरिक अस्पताल ऐलनाबाद 10 –
4. सीएचसी कालांवाली 2 –
निजी अस्पताल – आइसोलेशन सुविधा
क्र. सरकारी अस्पताल का नाम कुल आइसोलेशन बैड वेंटिलेटर
1. शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल , सिरसा 90 4
2. संजीवनी अस्पताल, सिरसा 90 5
3. सुरक्षा अस्पताल, सिरसा 16 2
4. न्यू लाइफ केयर अस्पताल, सिरसा 12 1
5. आस्था अस्पताल, सिरसा 10 –
6. पूनिया अस्पताल, सिरसा 20 4
7. तोमर नर्सिंग होम, सिरसा 10 1
8. जीवन ज्योति अस्पताल, सिरसा 8 1
9. गुप्ता अस्पताल, सिरसा 10 –
10. स्वास्तिक अस्पताल, सिरसा 4 –
11. खुराना अस्पताल, सिरसा 10 –
12. मेडिकेयर अस्पताल, सिरसा 11 2
13. लालगढिया अस्पताल, सिरसा 6 –
14. जगदीश नर्सिंग होम, सिरसा 6 –
15. वरदान अस्पताल, सिरसा 10 2
कुल 368 24