सरकारी योजनाओं का सरलता व पारदर्शिता से पात्र तक सीधे लाभ पहुंचाने में परिवार पहचान पत्र बनेगा सशक्त माध्यम : रणजीत सिंह
पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की शिरकत
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनाने की अनूठी पहल की है। परिवार पहचान पत्र सरकारी योजनाओं का सरलता व पारदर्शिता से पात्र परिवार तक सीधे लाभ पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।
बिजली मंत्री मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित सभागार में परिवार पहचान पत्र वितरण कार्यक्रम उपरांत संबोधित करते हुए कही। जिलास्तरीय कार्यक्रम में बिजली मंत्री ने पात्र परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए। इस दौरान उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान, एसडीएम जयवीर यादव, जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र भारद्वाज, डीआईओ रमेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। नागरिक संसाधन सूचना विभाग के माध्यम से मेरा परिवार-समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र वितरण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र के लिए 1 करोड़ 94 लाख आबादी को कवर करते हुए 56 लाख 19 हजार 362 परिवारों का डाटा उपलब्ध हुआ है। इनमें से 18 लाख 81 हजार 291 परिवारों का डाटा पुष्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाकी बचे डाटा की पुष्टि की प्रक्रिया जारी है और अगले 3 माह तक इस कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही परिवार पहचान पत्र के साथ विभिन्न योजनाओं को जोडऩे का कार्य भी अगले 4 माह में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार परिवार पहचान पत्र डेटा में सत्यापित डेटा को अंतिम रूप देने के बाद इसे हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं के लिए उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नागरिकों से आह्वान किया है कि वे आगे बढकर अपने परिवार का डाटा उपलब्ध करवाने व अपडेट करवाएं और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाकर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।
प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री ने परिवार पहचान पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रदेश परिवार पहचान पत्र लोगों के लिए सुख का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी व सरलता से पात्र व्यक्ति तक पहुंच को मजबूती प्रदान करेगी। परिवार पहचान पत्र से नागरिक की हर जगह पहचान सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे पात्र व्यक्ति कहीं पर भी सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को अब योजनाओं के लाभ के लिए अलग-अलग दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी और न ही उसका समय बर्बाद होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में सरकार की विभिन्न योजनाओं को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे पात्र व्यक्ति को अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत नहीं होगी। केवल परिवार पहचान पत्र से ही विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि ट्रायल के तौर पर कुछ योजनाओं को ही परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अगले तीन महीनों में लगभग सभी योजनाओं को इसके साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है ताकि अंत्योदय की भावना से अंतिम पंक्ति के हर पात्र व्यक्ति तक को सरकार की योजना का लाभ प्रभावी रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार की ओर से डिजिटल स्वरूप के साथ जरूरतमंद लोगों को लाभांवित कर रही है और मुख्यमंत्री की सकारात्मक सोच के परिणामस्वरूप खुशहाल हरियाणा बनता जा रहा है।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि मेरा परिवार समृद्ध परिवार योजना के तहत परिवार पहचान के लिए 2 लाख 27 हजार 810 परिवारों का डाटा एकत्रित करते हुए रजिस्ट्रेशन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 995 कमेटियां उक्त डाटा की जांच का कार्य करेंगी और डाटा को घर के मुखिया के अनुसार अपडेट करेंगी। इसके अलावा कोई भी नागरिक सामान्य सेवा केंद्र(सीएससी) पर जाकर भी अपना डाटा अपडेट करवा सकता है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेवार नागरिक के तौर पर आगे आएं और अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं ताकि प्रदेश सरकार की योजनाओं का उन्हें सरलता व सुगमता के साथ लाभ मिल सके।