समाधान शिविर में शिकायत आते ही परिषद की टीम ने विश्वकर्मा कॉलोनी से उठवाया टावर का गिरा हुआ सामान
लघु सचिवालय, नगर निगम और एसडीएम कार्यालय कालका में प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का हो रहा आयोजन
पंचकूला, 4 दिसम्बर – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस में लघु सचिवालय के अलावा नगर निगम कार्यालय पंचकूला और एसडीएम कार्यालय कालका में भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविरों को आयोजन कर शिकायतों का निपटान किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील की कि वो समाधान शिविरों में अपनी समस्याओं को रखकर निपटान करवाएं।
लघु सचिवालय में आज एसडीएम गौरव चौहान की अध्यक्षता में 12 शिकायतों को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटान किया गया। शिविर के दौरान कालका की विश्वकर्मा कॉलोनी के लोगों ने गिरे हुए टावर का सामान उठाने की गुहार लगाई। नगर परिषद कालका ने समाधान शिविर के समाप्त होने से पहले टावर का सामान उठवाकर शिकायत का निपटान करवाया गया। वहीं गांव बुढ़नपुर निवासी गोपाल ने बिजली निगम से बिजली का बिल ठीक करने की अपील की।
शिविर में जिलावासी पवन कुमार ने शिवालिक बोर्ड के अधीन आने वाली सड़क का निर्माण करवाने, सतबीर कटारिया ने रास्ते से कब्जा हटवाने और शीला देवी ने परिवार पहचान पत्र में इनकम को दुरूस्त करवाने की गुहार लगाई। वहीं मोहित कुमार ने अवैध माइनिंग रूकवाने, हरबंस कौर ने अपने मकान पर हुए कब्जे को छुड़वाने की अपील की। इसके अलावा कैलाश चंद ने अपने परिवार पहचान पत्र में जुड़े अनजान लोगों को पीपीपी से बाहर करवाने और एक अन्य शिकायत में 3 दिन से बंद जमीन की रजिस्ट्री को शुरू करवाने की गुहार लगाई।
नगर निगम पंचकूला में आयोजित समाधान शिविर में शहर निवासी प्राणनाथ सूद की प्रॉपर्टी आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट की गुहार पर त्वरिक कार्रवाई करते हुए समाधान किया गया। इस मौके पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, एसीपी आशीष कुमार, डीडब्ल्यूओ विशाल बंसल, एक्सईएन बिजली निगम अशीष चोपड़ा, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ समीर शर्मा, एक्सईएन एचएसवीपी एनके पायल, एएफएसओ बलजीत मलिक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।