Panjab University, Chandigarh developed AI model for identifying forged and real signatures- Copyright granted

समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

-श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये संविधान की करी रचना- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता है। बहुत सी विदेशी ताकतें देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का प्रयास कर रही है। हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज गांव कोट में डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज तथा साध्वी डाॅ. अमृता दीदी भी उपस्थित थी।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने गांव कोट में डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भव्य भवन के निर्माण के लिये बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि चाहे एक वक्त की रोटी ना खानी पड़े परंतु बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अपने पैरो पर खड़े होकर परिवार के साथ साथ समाज, देश व प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति-2020 लागू की है, जिसमें बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ हमें संगठित रहने की भी आवश्कता है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति से उपर उठकर हम सब एक है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलते हुये गरीब लोगों के उत्थान के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले ताकि वह मुख्य धारा में शामिल होकर एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।


इस अवसर पर गांववासियों की ओर से श्री गुप्ता का स्मृति चिन्ह और शाॅल देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, राकेश बाल्मिकी, सतबीर चैधरी, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बीडीसी बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, वाईस चेयरमैन विनोद कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप अटवाल, मार्केंट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम, कार्यक्रम के संयोजक सोहन सिंह सहित समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/