*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

समस्या का हुआ समाधान तो कनियाला के ग्रामीण पंहुचे धन्यवाद करने

मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरने के मामले में एसडीएम करेंगे जांच

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर सोमवार व वीरवार को लगने वाले शिविर लोगों के लिए राहत देने वाले है। वीरवार को कनियाला गांव के ग्रामीण, उनकी समस्या का समाधान होने उपरांत जिला प्रशासन का धन्यवाद करने लघु सचिवालय पंहुचे। ग्रामीणों ने उनके गांव में ट्यूब्वैल लगाकर उनकी पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता का आभार जताया।
वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कई अन्य शिकायतें भी पंहुची, जिनमें से एक शिकायत मेरी फसल मेरा ब्यूरा पोर्टल पर गलत जानकारी भरकर किसी अन्य की फसल बेचने संबंधी शिकायत आई, जिस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एसडीएम पंचकूला को जांच कर आवश्यक कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
सेक्टर-10 की एक शिकायत में आरोप लगाया गया कि उनके मकान के नजदीक बहुमंजिला इमारत का निर्माण करने से उनके मकाने में दरार आ गई है, इस पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एचएसवीपी के अधिकाररियों को मौका मुआयना कर शिकायतकर्ता को राहत दिलवाने का आदेश दिए। पिंजौर में तार लटकने की समस्या के संबंध में आई शिकायत पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को समाधान करने के आदेश दिए। गोबिंदपुर के सरपंच की नदी में कटाव व गांव में पानी घुसने संबंधी शिकायत पर वन विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। नवानगर के सरंपच की सरकारी स्कूल के प्रांगण में जलभराव संबंधी शिकायत पर जल्द से जल्द पानी की निकासी के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।  शाहपुर में बस संबंधी शिकायत पर डीसी ने रोडवेज के अधिकारियों को ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। गांव खोखरा के ग्रामीणों की गांव में पांच दिन से पानी न आने की शिकायत पर उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, नगराधीश जागृति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com