Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

·          सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने पंचकुला में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का किया उद्घाटन

·          हरियाणा चुनाव में हुई व्यापक वोट चोरी, बीजेपी सरकार ने बीपीएल कार्ड फॉर वोट घोटाला किया – दीपेंद्र हुड्डा

·          क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर अपने दरवाजों पर ताला न लगाए सरकार- दीपेंद्र हुड्डा

•     स्पेशल गिरदावरी और किसानों को कम से कम 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा

For Detailed

पंचकुला, 6 सितंबर। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज पंचकुला जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचकुला के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौहान को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश में संगठन बनाने के लिये कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनभावना कांग्रेस के साथ थी लोग प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके खुलेआम यंत्र, मंत्र, तंत्र का प्रयोग करके सत्ता हासिल की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के चुनावों में भी व्यापक गड़बड़ियां हुई हैं, बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई और वोटर लिस्ट के साथ फर्जीवाड़ा किया। यही कारण था कि चुनाव के समय जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से सवाल किया तो उन्होंने खुलेआम सारी व्यवस्थाएं होने की बात कही। वोट चोरी का खुलासा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सबूत के साथ देशवासियों के सामने किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान सांसद वरुण चौधरी मौजूद रहे।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से सारी समस्याएं जस की तस हैं। किसान से लेकर नौजवान हर कोई इस सरकार से परेशान है। बेरोजगारी, नशे की समस्या, कानून-व्यवस्था चौपट है। पूरे हरियाणा में सड़कें टूटी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था बदहाल है। हरियाणा के कई इलाके बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं। व्यापक जलभराव/बाढ़ से राहत दिलाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर कार्य शुरू करे। जल निकासी के लिए जरूरत के अनुसार पर्याप्त पम्प-सेट, पाइप लाइन और बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएँ। किसानों को हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी करवाने के साथ ही रिहायशी मकानों व दुकानों की क्षति का आकलन कर तुरंत मुआवज़ा घोषित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2024 चुनाव से ठीक पहले वोटरों को प्रलोभन देने के लिए बीपीएल कार्ड 27 लाख से बढ़ाकर 51 लाख तक पहुंचाए, जिससे हरियाणा की 75 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे आ गई। इतनी गरीबी तो आजादी के समय भी नहीं थी। चुनावी साल में इन्हें 2-3 फ्री राशन बाँटने व 2024 चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद अब तक 10 लाख से अधिक BPL कार्ड काट दिए गए। यानी जिस रफ्तार से गरीबी का तूफान आया, उसी रफ्तार से अब चुनाव के बाद अमीरी का तूफान आ गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता पक्ष न भूले कि हरियाणा में बराबर का विपक्ष है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस पार्टी से मात्र आधा प्रतिशत वोट अधिक मिला है। विपक्ष की जिम्मेदारी का मतलब जनता की लड़ाई होता है। हम सड़क से संसद तक मिलकर जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर सांसद वरुण चौधरी, ऋषिपाल इंजीनियर, चौ. लहरी सिंह पूर्व विधायक, पंचकुला जिला अध्यक्ष संजय चौहान, अंबाला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष दुष्यंत चौहान, प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी चाँदवीर हुड्डा, मनवीर गिल, नवदीप शर्मा, रवींद्र रावल, सुनील शर्मा, शशि शर्मा, राजेश कोना, धूम सिंह, अक्षयदीप चौधरी, सलीम, मुकेश सरसपाल, फ़ोमलाल, विजेंदर गिल, लाल सिंह, राजेन्द्र, कमलदीन, पूर्व चेयरमैन संतोष शर्मा, रणदीप राणा, निगम पार्षद गौतम, निगम पार्षद सलीम, निगम पार्षद संदीप साह, निगम पार्षद अक्षय चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com