सकेतड़ी के महादेवपुरा के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने को देखते हुए व कोविड़-19 के मध्यनजर इस पर्व को यथोचित तरीके से मनाने के निर्देश दिए – उपायुक्त
पंचकूला 10 मार्च- पंचकूला के उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा ने 11 मार्च, 2021 को महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी धार्मिक स्थानों, विशेषकर सकेतड़ी के महादेवपुरा के शिव मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने को देखते हुए व कोविड़-19 के मध्यनजर इस पर्व को यथोचित तरीके से मनाने के निर्देश दिए हैं।
श्री आहूजा ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों, सोशल डिस्टनसिंग (2 गज की दूरी) सहित अन्य निवारक उपायों, हर समय फेस कवर या मास्क पहनना आवश्यक है। इसके अलावा, पुलिस और मेडिकल टीमों द्वारा फ्रिस्किंग और निगरानी हर चेक पॉइंट पर की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर निगम, पंचकूला द्वारा नियमित रूप से मंदिर परिसर का स्वच्छताकरण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके साथ प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों की सहायता करने वाले इंसिडेंट कमांडरों को उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में सतर्कता बरतनी चाहिए और उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।
श्री आहूजा ने आगे निर्देश दिये कि पुलिस उपायुक्त, कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे, साथ ही चिन्हित चेक प्वाइंट और स्थानों पर निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट, पंचकूला और कालका महोत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए निगरानी रखेंगे, जबकि सिविल सर्जन पंचकूला चिन्हित स्थानों पर जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम तैनात करेंगी।
श्री आहूजा ने कहा कि जिले में कोविड़-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों/मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के कड़े अनुपालन को सुनिश्चित किया जाए।