*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा मोगीनंद में आपदा मित्र प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया

For Detailed

पंचकूला, 17 फरवरी- श्रीमती तान्या सिंह, एचपीएस के नेतृत्व में संयुक्त प्रशिक्षण संसथान गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा हरियाणा (मोगीनंद) पंचकूला में आपदा मित्र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में 50 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें से 45 सरपंच तथा 5 गृह रक्षी स्वयं सेवक शामिल हैं।


प्रशिक्षण का दूसरा बैच 6  से 17 फरवरी तक आयोजित किया गया जिसमें सरकारी काॅलेज के 150 विद्यार्थी  स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इनमें  पंचकूला काॅलेज के 100 विद्यार्थी, कालका काॅलेज के 25 विद्यार्थी तथा बरवाला काॅलेज के 25 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 100 महिला स्वयं सेवक हैं।  


इस आपदा मित्रा प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सेवकों को बाढ, अग्नि तथा भूकंप में बचाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण रेडक्रास पंचकूला द्वारा तथा फायर फाईटिंग का प्रशिक्षण फायर डिपार्टमेंट पंचकूला द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में भठिण्डा से आई 17 जवानों की एनडीआरएफ बटालियन ने भाग लिया, जिसका नेतृत्व टीम कमांडर इंस्पेक्टर आशित ने किया।  इस टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को लैक्चर, ट्रेनिंग तथा डैमोस्ट्रेशन दिया गया। भूकंप से बचाव, प्राथमिक सहायता, बिल्डिंग रैस्क्यू तथा अन्य मुद्दों पर जानकारी दी।


यह आपदा मित्र कोर्स कंपनी कमांडर श्री गगनदीप सिंह, श्री सुनीत कुमार, श्री सतनाम सिंह, प्लाटून कमांडर प्रताप सिंह, हवलदार प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार आयोजित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से यह आपदा मित्र प्रशिक्षण प्रोग्राम प्रोजैक्ट आॅफिसर, आपदा प्रबंधक श्री सौरभ धीमान की देखरेख में किया गया।

s://propertyliquid.com