संत शिरोमणि गुरू रविदास का संदेश सभ्य समाज के निर्माण मे सहायक-नायब सिंह सैनी
पंचकूला 20 फरवरी।
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास के दिखाए मार्ग पर चलते हुए केन्द्र व हरियाणा सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के साथ बिना भेदभाव के आर्थिक व सामाजिक विकास की दिशा में कार्य कर रही है।
श्री सैनी जिला सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय के सभागार में अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से संत गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निर्णय लेकर सराहनीय प्रयास किया है कि प्रदेश में संत महापुरूषों की जंयतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जाए और यह कार्य प्रदेश में भली भांति किया जा रहा है ताकि अपने पूर्वजों के द्वारा दी गई शिक्षाओं का संदेश आम नागरिकों तक पहंुच सकें। इन्हीं महापुरूषों के प्रकाश उत्सव एवं जयंतियों के माध्यम से हमारे समाज में अच्छा संदेश जा रहा है।
श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि जो समाज अपने पूर्वजों को सदैव याद रखता है वह समाज प्रगतिशील बनकर आगे बढता है। इसके साथ साथ जो समाज अपने पूर्वजों को भूला देता है वह तरक्की कर कभी आगे नहंी बढ सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हमारी संस्कृति एवं धरोहर को दिवसों का याद करने से भावि पीढियों को उनके इतिहास के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने जो संदेश लगभग 600 साल पहले दिया वह आज भी प्रासांगिक है तथा पूरा समाज उसका अनुसरण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी महान संतो के प्रशस्त मार्ग का अनुसरण करते हुए देश में गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लेकर आए है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं और वे अपनी बीमारी का ईलाज सरकारी अस्पतालों के साथ साथ पैनल पर रखे गए किसी भी प्राईवेट अस्पतालों में भी करवा सकतंे है। यह योजना क्रियान्वित करके प्रधानमंत्री ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय की सोच को मूर्तरूप दिया है। उन्होंने जिलावासियों व प्र्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे संत रविदास के अपनाए हुए मार्ग को अपनाकर एक आदर्श समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना सहयोग दें।
समारोह को सम्बोधित करते हुए अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के संासद रतन लाल कटारिया ने कहा कि संत गुरू रविदास का संदेश समस्त मानव जाति के लिए था और उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत कर समाज को नई दिशा देने एवं बराबरी का दर्जा देने की दिशा में शिक्षा एवं संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मनुष्य जन्म लेता है तो उसकी कोई धर्म एवं जाति नहीं होती। संत रविदास ने अपना समस्त जीवन समाज को समतामूलक समाज में बांधने का कार्य किया। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में सभी को बराबर का हक दिया। संविधान में जो गरीब लोगों केा हक दिए गए हैं वे उन्हें अवश्य मिलने चाहिए। उन्होंने जिला प्रशासन का विशेषतौर पर आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर कि उन्होनें संत रविदास जंयती पर शानदार कार्यक्रम आयोजित किया है। इसके माध्यम से संत गुरू रविदास का संदेश भी बेहतर ढंग से जाएगा।
इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने प्रदेश एवं देशवासियों को संत गुरू रविदास जंयती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें गुरू रविदास जी के बताए हुए रास्ते पर चलकर जाति पाति से उपर उठकर समानता लाने का कार्य करना चाहिए। ऐसा करके उस महान आत्मा के सपने को साकार करने में कारगर सिद्ध होंगें। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी स्तर पर संत गुरू रविदास जंयती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। यह कार्यक्रम भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने महापुरूषों की जंयती मनाने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने यह निर्णय लेकर समाज के लोगों को महापुरूषों के जन्म दिन मनाने की सौगात देकर बड़ा अनुकरणीय कार्य किया।
समारोह में अपने स्वागतीय भाषण में उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं एवं संदेश को जीवन में अपनाना चाहिए ताकि समाज व राष्ट्र का सामरिक दृष्टि से बिना भेदभाव के निर्माण किया जा सके।
कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार मंत्री ने सैक्टर 15 स्थित गुरू रविदास सभा को 5 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने गुरू रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके साथ सांसद रतनलाल कटारिया व विधायक गुप्ता ने भी संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। श्रम एंव रोजगार मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सैक्टर 19 के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने संत रविदास के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, नगराधीश ममता शर्मा, तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, जिला शिक्षा अधिकारी एच एस सैनी, डीईईओ उर्मिल बांगड, के एस कटारिया, बी एस रंगा, वीपी चैधरी, अशोक रंगा, डी पी पुनिया सहित कई गणमान्य नागरिक, अधिकारी व स्कूली छात्र मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!