जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे होशियारी लाल शर्मा : गर्ग

डबवाली।

For Detailed News-


सामाजिक संस्था सहारा जनसेवा (रजि.) मुख्यालय बठिंडा की डबवाली शाखा के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित होशियारी लाल शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सहारा अध्यक्ष दीपक गर्ग ने पंडित होशियारी लाल शर्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सेवा और संघर्षशील व्यक्तित्व की एक पहचान थे होशियारी लाल शर्मा जो राजीनतिज्ञ होने के साथ साथ अग्रणी समाजसेवी के तौर पर भी कार्य कर रहे थे। श्री होशियारी लाल शर्मा आमजन के सुख दुख में शामिल होने हेतु हर वक्त तत्पर रहते थे। गर्ग ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन से समाज ने एक सच्चा समाजसेवी और समाज सुधारक नेता खो दिया है। जिसकी पूर्ति नहीं हो सकती। होशियारी लाल शर्मा ने अपना सारा जीवन समाज के दबे कुचले लोगों को उनका हक दिलाने एवं बेसहारा असहाय लोगों की मदद करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने राजनीति में रहते हुए भी अपनी स्वच्छ छवि एवं मिलनसार प्रवृति एवं अपनी कार्यशैली से समाज के सभी वर्गेां के लोगों के दिलों में अपनी गहरी पहचान बनाई। उनकी इसी कार्यशैली के कारण उन्हें लोग प्यार से दादा कह कर पुकारते थे। संस्था सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ओर परिवार को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

https://propertyliquid.com