*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

श्री राजीव अरोड़ा ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का किया उद्घाटन

-रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने के दिये निर्देश- श्री राजीव अरोड़ा- नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को किये प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 25 सितम्बर –   स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कल सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला के ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेषनल हेल्थ मिषन (एनएचएम ) के मिशन निदेशक श्री प्रभजोत सिंह, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार,  महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा डॉ. वीना सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ. वी. के बंसल,  सिविल सर्जन पंचकूला डॉ. मुक्ता कुमार, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुवीर सक्सेना और जिला पंचकूला के स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।श्री राजीव अरोड़ा ने  सिविल अस्पताल के अपने दौरे के दौरान लैब में चल रहे COVID एंटीबॉडी परीक्षण के लिए सीरो निगरानी का निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि पूरे हरियाणा राज्य से 36500 नमूनों का परीक्षण यहां किया जा रहा है और अंतिम विश्लेषणात्मक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध होगी। इसके अलावा उन्होंने कोविड योद्धाओं के परिजनों से मुलाकात की व श्रीमती किरण बाला, आशा वर्कर एवं श्री. सुरिंदर पाल हेल्पर और परिवारों के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त किया।श्री अरोड़ा ने कुछ विशिष्टताओं के विभागाध्यक्षों से भी बातचीत की और उन्हें रोगी देखभाल सेवाओं की बेहतरी के लिए नवाचारों को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों को प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर मरीजों के वेटिंग टाइम पर चिंता व्यक्त करते हुये श्री अरोडा ने  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com


ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट (बीसीएसयू)रक्त केंद्र, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला पहले से ही पूरे रक्त, एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) और कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा (कोविड पॉजिटिव रोगियों के लिए) के लिए इनडोर रोगियों और निजी अस्पतालों/नर्सिंग होम के लिए 24×7 सेवाएं प्रदान कर रहा है। (बीसीएसयू) ब्लड सेंटर, सिविल अस्पताल सेक्टर -6 पंचकूला के लिये एक और मील का पत्थर है। इस बीसीएसयू में रक्त घटक जैसे पैक्ड रेड ब्लड सेल (PRBC),    प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी), फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी), क्रायोप्रेसीपिटेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इन रक्त घटकों का उपयोग विभिन्न प्रकार के एनीमिया, नियो-नेटल एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन, थैलेसीमिया, हीमोफिलिया, कैंसर, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, सर्जरी, बर्न केस आदि के उपचार के लिए किया जाता है। पहले, जिला पंचकूला के मरीज इन घटकों को प्राप्त करने के लिए जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ या पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ जाते थे। ये हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध होंगे।  अन्य रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा पैक्ड रेड ब्लड सेल ( PRBC)  रु. 1050, प्लेटलेट कॉन्सेंट्रेट (पीसी) रु. 300, फ्रेश फ्रोजेन प्लाज्मा (एफएफपी) रुपये। 300 व क्रायोप्रेसीपिटेट रु. 200 शुल्क निर्धारित किये गये है।