*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 19 सितंबर :   श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड, विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच पंचकूला द्वारा आज रविवार को माता मनसा देवी परिसर में भैरों मंदिर के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72  रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग व सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।

For Detailed News-

ब्लड बैंक पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 4 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर श्रुति सिंगला व एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर कार्तिक अगरवाल की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।

शिविर में बताया गया की रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 90 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है। रक्तदान जैसा पुनीत काम सबसे बड़ी सेवा में आता है।

https://propertyliquid.com

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, स्मृति चिन्ह, बैज व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।