Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

श्री गुप्ता ने  रक्तदान की मुहिम को और तेज करने का किया आह्वान, बोले खून की कमी के कारण किसी को न गवानी पड़े जान

रेडक्राॅस सोसायटी प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रक्तदाताओं को कर रही प्रोत्साहित

-रक्तदान महादान और आज युवा विशेषकर बेटियां भी बन रही है इस पुण्य कार्य में भागीदार-गुप्ता

-गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान के क्षेत्र में दें रहे अपना सहरानीय योगदान

 -श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में किया जा चुका है 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन -गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 15 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने हरियाणा रेडक्राॅस सोसायटी की सराहना करते हुये कहा कि सोसायटी द्वारा प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ साथ रक्तदाताओं को भी  प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज युवा विशेषकर बेटियां भी रक्तदान में बढ़चढकर भाग लें रही हैं।


श्री गुप्ता विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज अग्रवाल भवन सेक्टर-16 में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा द्वारा आयोजित शतकवीर रक्तदाता सम्मान समारोह एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रदेश के विभिन्न जिलोें केे 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 शतकवीर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमैंटो देकर सम्मानित किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और यदि समय पर जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जायें तो यह उसके लिये जीवन रक्षक साबित हो सकता हैं। अपने स्वर्गीय बेटे अश्विनी गुप्ता का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने बताया कि अश्विनी गुप्ता का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, यदि उन्हें समय पर प्राथमिक उपचार के साथ साथ रक्त उपलब्ध हो जाता तो उन्हें बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा लोगों को रक्तदान के लिये प्रेरित करने के लिये समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता हैं। इसके अलावा रक्तदाताओं को मोमैंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह गौरव का विषय है कि आज 100 से अधिक बार रक्तदान करने वाले 57 रक्तदाताओं को उनके निस्वार्थ सेवाभाव के लिये सम्मानित किया गया है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी के साथ साथ गैर सरकारी संगठन भी रक्तदान शिविर लगाकर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दें रहे है। उन्होंने कहा कि श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट इस क्षेत्र में सहरानीय कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा जनवरी 2018 से मई 2022 तक ट्राईसिटी में 850 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से  50058 यूनिट रक्त ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाई गई।
शतकवीरों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व में यह धारणा थी कि रक्तदान करने से शारीरिक कमजोरी आती है परंतु जब से रक्तदान के बारे में जागरूकता आई है तब से युवा विशेषकर हमारी बहन, बेटियां रक्तदान के लिये आगे आ रही है। उन्होंने रेडक्राॅस समिति और गैर सरकारी संगठनों का आह्वान किया कि वे रक्तदान की इस मुहिम को और तेज करें ताकि खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति को अपनी जान ना गवानी पड़े।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मालिक,  रेडक्राॅस सचिव सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुषमा शर्मा, गेल की पूर्व निदेशक बंतो कटारिया, श्री शिव महाकावड चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश सांगर सहित रक्तदाता उपस्थित थे।