श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए विशेष रेल सुविधा अब होली पर्व तक रहेगी जारी
– सांसद सुनीता दुग्गल के आग्रह पर रेल मंत्री ने जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन का नरवाना और हिसार-रिंगस मेला स्पेशल ट्रेन का होली पर्व तक किया विस्तार
सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने नागरिकों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए रेल मंत्री से जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल ट्रेन का नरवाना और हिसार-रिंगस मेला स्पेशल ट्रेन का सिरसा तक होली पर्व तक विस्तार करने की मांग की थी, जिस पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए विशेष मेला रेल सेवा सुविधा को होली पर्व तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
आमजन की धार्मिक भावनाओं के मद्देनजर श्री खाटू श्याम जी के मेले के लिए सिरसा जिला के नागरिकों को सुविधा दी गई है। सांसद सुनीता दुग्गल के आग्रह पर भारतीय रेलवे द्वारा श्री खाटू श्याम जी मेले को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही 09711/12 जींद-जयपुर-जींद मेला स्पेशल का नरवाना होली पर्व तक विस्तार कर दिया गया है। वही 04791/92 हिसार-रिंगस मेला स्पेशल का सिरसा होली पर्व तक विस्तार कर दिया गया है। इससे श्री खाटू श्याम जी के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेल सुविधा मिलेगी।
सांसद दुग्गल न केवल क्षेत्र के विकास व आमजन को धरातल स्तर पर सुविधा पहुंचाने के लिए गंभीरता से अपना दायित्व का निर्वहन कर रही है बल्कि नागरिकों की सामाजिक व धार्मिक भावना के अनुरूप भी संजीदगी से कार्य कर रही है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ नागरिकों को रेल एवं बस सुविधा आसानी से मिले, इसके लिए सांसद निरंतर प्रयासरत है। समय-समय पर सांसद दुग्गल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सुविधा के लिए अपनी आवाज बुलंद करती है।
गौरतलब है कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के विकास, आमजन को धरातल स्तर पर सुविधाएं मिले तथा रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा गंभीरता व संजीदगी से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा के विकास व आमजन के हितों के लिए वे 24 घंटे तत्पर हैं और कोई भी नागरिक उनसे संपर्क कर सकता है।