IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कृतसंकल्प-उपायुक्त एवं बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक

कतार के माध्यम से व्यवस्थित रूप से माता के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से नहीं लिया जाता कोई शुल्क

नये वाहन को मंदिर में लाने व स्वयं पूजा करने पर वाहन मालिक से नहीं लिया जाता किसी भी प्रकार का शुल्क

शुल्क को श्रद्धालुओं की सुविधा पर ही किया जाता है खर्च-महावीर कौशिक

For Detailed

पंचकूला, 22 जनवरी- श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा माता मनसा देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से माता के दर्शन के लिये किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है और कोई भी श्रद्धालु कतार के माध्यम से व्यवस्थित रूप से माता के दर्शन कर सकता है।


  उपायुक्त एवं श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री महावीर कौशिक ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस संबंध में भ्रामक प्रचार किया जा रहा है जोकि सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसे श्रद्धालु जो समय के अभाव और बिना कतार में लगे माता के दर्शन करना चाहते है उनके लिये 500 रुपये और 100 रुपये की दान राशि से दर्शन की व्यवस्था की गई है जोकि पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर, तिरूपति बाला जी मंदिर सहित ऐसे कई धार्मिक स्थल है जहां पर श्रद्धालुओं को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि माता मनसा देवी मंदिर में वाहन मालिकों द्वारा नये वाहन को मंदिर में लाने और स्वयं उसकी पूजा करने या अपने साथ लाये पुजारी से पूजा करवाने पर  किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। यदि श्रद्धालु श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के पुजारियों द्वारा वाहन पूजा करवाते है तभी उनसे मामूली शुल्क लिया जाता है और शुल्क की रसीद भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस शुल्क को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर ही खर्च किया जाता है।  


 उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा की कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से बचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के साथ साथ देश के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु माता मनसा देवी के दर्शन के लिये आते है और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिये माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि बोर्ड मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये कृतसंकल्प है और इस दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे है।

s://propertyliquid.com