उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

श्रीमती प्रवीन जोशी ने हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का  किया पदभार ग्रहण

For Detailed

पंचकूला, 20 फरवरी:  हरियाणा राज्य बाल अधिकार  संरक्षण आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती प्रवीन जोशी ने आज  सैक्टर-6 स्थित आयोग के कार्यालय में विधिवत पदभार ग्रहण किया।


श्रीमती जोशी ने वैदिक मंत्रों के  उच्चारण एवं माँ भगवती के आशीवार्द के साथ पदभार ग्रहण किया। उनके पदभार ग्रहण करने पर महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने उन्हें फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


      श्रीमती जोशी ने कहा कि वे कल ही आयोग की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर  आयोग के कार्यो की समीक्षा करेंगी और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देंगी।


इस अवसर पर आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग अमनीत पी कुमार, सचिव हरियाणा राज्य बाल अधिकार  संरक्षण आयोग- सह- निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग मोनिका मलिक, आर एस ढिल्लों, आईएएस, पलवल के विधायक दीपक मंगला, राई से विधायक मोहन लाल कौशिक, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, सदस्य हरियाणा राज्य बाल अधिकार  संरक्षण आयोग सुमन राणा, मानद महासचिव हरियाणा बाल कल्याण परिषद रंजिता मेहता, प्रदेश कोषाध्यक्ष वरिंद्र गर्ग, शूगर फेड के पूर्व अध्यक्ष हरपाल चीका, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया , बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री परमजीत कौर, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहूजा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित श्रीमती जोशी के परिवारजन और करीबी रिश्तेदार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com