श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
पंचकूला 28: श्रीमती अरुणा आसफ अली सरकारी पी जी कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन क्लब द्वारा निक्षय दिवस के अवसर पर जनरल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकूला के सहयोग से ट्यूबरक्लोसिस की बिमारी के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की अध्यक्ष प्रोफेसर नीतू चौधरी तथा उनकी टीम प्रोफेसर नीरू, प्रोफेसर स्वाति, प्रोफेसर गीता तथा प्रोफेसर नवनीत नैंसी का ख़ास योगदान रहा। इस प्रतियोगिता का थीम रहा “Invest to End TB, Save Lives” जो कि वर्ष 2022 के वर्ल्ड टीबी दिवस का भी थीम है। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा कुल मिलाकर 30 विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक कौशलों को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों ने टीबी के विनाशकारी स्वास्थय, सामाजिक तथा आर्थिक परिणामों को दर्शाया और वैश्विक टीबी महामारी को समाप्त करने के प्रयासों की ओर भी ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया । प्राचार्या श्रीमती कामना तथा जनरल अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकूला से आयी टीम ने सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी कोशिशों की खूब सराहना की। इसके अतिरिक्त, जनरल अस्पताल से आयी टीम ने इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका भी निभायी तथा छात्र एवं उपस्थित प्राध्यापकों को टीबी की बिमारी के प्रति आवश्यक जानकारी प्रदान की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रशांत ने हासिल किया। दुसरे स्थान पर बी कॉम द्वितीय वर्ष की अनुराधा रहीं तथा बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की पायल तीसरे स्थान पर रहीं। इनके अलावा बी कॉम प्रथम वर्ष की आराधना, बीऐ द्वितीय वर्ष की नेहा गौतम तथा बी कॉम (आनर्ज़) द्वितीय वर्ष के मनिंदर सिंह को कॉन्सोलेशन प्राइज से भी नवाज़ा गया।