INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 8 सितंबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की  प्राचार्या श्रीमती कामना की अध्यक्षता में कॉलेज के रेड रिबन/रेड क्रॉस क्लब एवं सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार  के दिशानिर्देशन में  विश्व यूथ दिवस के अवसर पर कॉलेज परिसर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक तथा रैली का आयोजन किया गया।  


प्राचार्या श्रीमती कामना ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को सोशल मीडिया एडिक्शन तथा मानसिक समस्यायों के प्रति जागरुक करना था, जिन से आज का युवा जूझ रहा  है।  इस प्रतियोगिता  में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्होंने अपनी सर्जनशीलता के द्वारा युवाओं में जागरुकता उत्पन्न की।


उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के निर्णायाक की भूमिका सीनियर प्राध्यापक श्रीमती नीना शर्मा एवं  डॉ बिंदु ने निभायी तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए-2 वर्ष की छात्रा वंशिका रहीं, दूसरा स्थान बीए-1 वर्ष की साक्षी ठाकुर ने हासिल किया और बीए-2 वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके उपरान्त  महाविद्यालय परिसर में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने एक दिलचस्प नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसके द्वारा उन्होंने एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से जानकारी  प्रदान की।


 इस अवसर पर कॉलेज से एक रैली का भी आगमन किया गया जिसका उद्घाटन  प्राचार्या श्रीमती कामना के कर कमलों द्वारा किया गया।  उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह बढ़ चढ़कर इस रैली में भाग लें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया जा सके। महाविद्यालय के छात्रा एवं छात्राओं ने रैली के दौरान एचआईवी एड्स की रोकथाम से जुड़े नारे  पूरे जोशों खरोश के साथ  लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब की इंचार्ज नीतू चैधरी, सदस्य स्वाति अरोड़ा, नवनीत नैंसी, डॉ परदीप तथा सोनू का विशेष योगदान रहा।  डिप्टी सिविल सर्जन (टीबी/एड्स ब्रांच) डॉ परविंदरजीत का  भी सराहनीय योगदान रहा।  


इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल-सेक्टर 6 से रचना, सरिता, नीलम, सुनील, मीनू, वीरेंदर तथा विनय उपस्थित रहे।

ttps://propertyliquid.com/