*MC Commissioner reviews financial status of Corporation; directs officers to submit detailed report on reciet during last 5 years*

श्रम मंत्री श्री अनूप धानक ने पंचकूला में श्रम विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

-17 सितंबर को हरियाणा श्रमिक दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा – श्रम मंत्री

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा के श्रम मंत्री श्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आज पंचकूला के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। श्रम मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ वर्तमान बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणाओं, हरियाणा श्रमिक दिवस की तैयारियों, विधानसभा सत्र, श्रमिक कल्याण बोर्ड सम्बधित मामलों, कैंटिन की प्रगति रिपोर्ट, स्पेशल पंजीकरण एवं जागरूकता कैम्पों, आदि सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्रम विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, श्रम विभाग के आयुक्त मनीराम शर्मा भी उपस्थित थे।

श्री धानक ने कहा कि आगामी 17 सितम्बर को चौथे राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस को हरियाणा श्रमिक दिवस के रूप में धूमधाम से आयोजित किया। उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए गंभीरता और लगन से कार्य करने की हिदायतें दी और कार्यक्रम को  शानदान तरीके से मनाए जाने पर ज़ोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 31 अगस्त की अगली बैठक में उनके द्वारा किए कार्यों के परिणाम नजर आने चाहिए। श्री अनूप धानक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा दिवस पर महिला व पुरुष को श्रम रत्न अवार्ड, 22 पुरुषों को श्रमवीर अवार्ड, 22 महिलाओं को श्रम वीरांगना अवार्ड, राज्य में समर्पण और लगन से कार्य करने वाले श्रमिकों को अवार्ड दिये जाएंगे। बैठक में श्रम विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com