During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

शिव मन्दिर, रामगढ़  में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- डा. दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, पंचकूला की अध्यक्षता में आज शिव मन्दिर, ग्राम रामगढ में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोेजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ वार्ड नंबर 19 की पार्षद श्रीमति परमजीत कौर, ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने आयुर्वेद की बढती लोकप्रियता पर प्रकाश डाला।
निःशुल्क चिकित्सा कैम्प में डा0 सांतवना शर्मा, ए0एम0ओ0, डा0 नमिता घई, ए0एम0ओ0, डा0 गोविंद सिंह, ए0एम0ओ0 व डा0 शिल्पा, एच0एम0ओ0 ने आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्वति से लगभग 347 रोगियों की जांच की एवं कैम्प में मुफ्त दवाईयों का वितरण भी करवाया गया।


शिविर में अंजली कौशिक, योग प्रशिक्षका व साहिल, योग सहायक द्वारा विभिन्न बीमारियों में उचित योगासन करने के बारे में जानकारी दी व योगाभ्यास करवाया। शिविर में आने वाले रोगियों की निःशुल्क बी0पी0 की जांच भी की गई।


       शिविर का मुख्य आकर्षण आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की प्रदर्शनी रही। डा. यामिनी, पंचकर्म विशेषज्ञा द्वारा जनसाधारण को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के लाभों बारे जानकारी दी गई जिसकी लोगो द्वारा काफी सरहाना की गई।

https://propertyliquid.com/