*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना

भिवानी


शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने वाले 136 संस्कृति मॉडल स्कूलों की की स्थापना
आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक इन स्कूलों में सुविधाओं के साथ अंग्रेजी मीडियम से पढ़ा सकेंगे बच्चें
संस्कृति मॉडल स्कूलों की मान्यता होगी सीबीएसई से, पंजीकरण प्रक्रिया हुई शुरू
भिवानी जिला में सात स्कूल बने संस्कृति मॉडल स्कूल
शिक्षा विभाग की प्राईवेट स्कूलों को टक्कर देने की पहल
मॉडल स्कूल में चयन होने के बाद अब लगेंगी अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं
आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले किए जाएंगे आरंभ

For Detailed News-


भिवानी, प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर शिक्षा देने के लिए योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खंड स्तर पर सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत भिवानी के सेठ किरोड़ीमल राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल का चयन मॉडल स्कूल के रूप में चयन हुआ है। इस योजना के तहत अब प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दे सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के सभी 136 खंडों में संस्कृति मॉडल स्कूल खोले गए हैं। इसके तहत भिवानी जिला के सात खंडों में कुल सात स्कूलों को संस्कृति मॉडल स्कूल बनाया गया हैं। इन स्कूलों को मान्यता भी सीबीएसई से दिलवाई जाएगी। कि नियम 134 के तहत विशेष आरक्षण का प्रावधान भी इन विद्यालय में होगा। बताया कि अब मॉडल स्कूल में आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले आरंभ कर दिए जाएंगे।

https://propertyliquid.com