46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है।

पंचकूला  15 जनवरी- शिक्षा विभाग द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए उम्मीद कैरियर पोर्टल हरियाणा प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को कैरियर संबधी जानकारी देने के साथ साथ विशेषकर आर्मी से जुड़े हुए कैरियर विकल्प को शामिल किया जाएगा।  

For Detailed News-


मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार शुरू किए जा रहे उम्मीद कैरियर प्रोग्राम का युवाओं का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें आगे बढने के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग शीघ्र ही छात्रोें की गाईडेंस के लिए युटूब लाईव सेशन भी आयोजित करेगा ताकि युवाओं को हर प्रकार से बेहतर मार्गदर्शन मिल सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम स्टूडेंट आॅरियेंटेशन आॅन एंट्री इनटू आर्मड फोर्सिस एण्ड स्काॅप के साथ विस्तृत जानकारी देगा। इसके लिए केरियर हैल्पलाईन न0 73039109111 भी शुरू की गई है। इस पर भी विद्यार्थी काॅल कर जानकारी हासिल कर सकते है।



https://propertyliquid.com