राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

-अपने निजी कोष से स्कूल के लिए 25 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा
– सरकार द्वारा 10 से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को दिये जा रहे हैं टैबलेट-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 29 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन बच्चो का सर्वांगीण विकास करता है तथा उनकी प्रतिभा को तराशने में भी मददगार साबित होता है।


श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव-2021 में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के लिए अपने निजी कोष से 25 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।


उन्होंने कहा कि बच्चों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालने की जरूरत है, जिस क्षेत्र में बच्चों की रूचि होती है, उसके लिए उन्हें मंच प्रदान करना चाहिए। उन्हांेंने कहा कि स्कूलों में आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियां बच्चों को आगे बढते में सहायक होती तथा इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।


उन्होंने कहा कि बेटियां आज प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की थी और अब बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के साथ उन्होंने बेटी खिलाओ को भी शामिल किया है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और प्रधानमंत्री की सोच है कि बेटा-बेटी एक समान हैं। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। सार्थक स्कूल सेक्टर 12ए के प्रधानाचार्य श्री पवन की सुपुत्री डाॅ. अक्षिता गुप्ता ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में 69वां रेंक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि अक्षिता न सरकारी स्कूल में पढाई कर पंचकूला के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही पचंकूला के आयुष गुप्ता ने भी आईएएस की परीक्षा में 74वो रेंक हासिल कर पंचकूला और प्रदेश का मान बढाया है।
उन्हांने कहा कि उन्हें गर्व है कि पंचकूला शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे बढ रहा है। उन्होंने कहा कि अकैडमिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेटियां मेडल लेकर आई हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बच्चे सभी गतिविधियों में भाग लेंगे तो उनका सर्वांगीण विकास होगा।

https://propertyliquid.com


श्री गुप्ता ने कहा कि बीते दिन सेक्टर 11/15  चैंक पर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 15 की आरती ने शहीद भगत सिंह का ऐसा बढिया चित्र बनाया जो बड़े से बड़ा कलाकार भी नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यक्ता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 10वीं से 12वीं कक्षा के लगभग 9 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट दिये जा रहे हैं ताकि आज के समय की आवश्यक्ता के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ सकें।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या कमलेश चैहान ने अपने स्वागतीय भाषण में श्री गुप्ता का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सहायता के लिए तैयार रहते हैं तथा विद्यार्थियों को प्रोतसाहित करते रहते हैं।


इस मौके पर जिला भर से आए स्कूली बच्चों द्वारा समूह नृत्य तथा रागिनी संगीत भी प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा, डीपीसी संध्या सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी तथा शिक्षक भी उपस्थित थे।