राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

शहीद मेजर संदीप सांकला के 31वें शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद मेजर संदीप सांकला स्मारक पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि समारोह

-मेजर संदीप सांकला 8 अगस्त 1991 को जम्मू कशमीर में उग्रवादियों के साथ लौहा लेते हुये थे शहीद

-भारत सरकार द्वारा शहीद मेजर संदीप सांकला को मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिये पीस टाईम अशोक चक्र सर्वोच्च अवार्ड से नवाजा गया

For Detailed

पंचकूला, 8 अगस्त- शहीद मेजर संदीप सांकला के 31वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-2 स्थित शहीद मेजर संदीप सांकला स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जहां शहीद के पिता सेवानिवृत कर्नल जे.एस. कंवर और माता श्रीमती मंजू कंवर ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद मेजर संदीप सांकला को श्रद्धांजलि दी।


इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनिता मलिक और जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला के सचिव कर्नल नरेश (सेवानिवृत) ने भी स्मारक पर शहीद को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।  
मेजर संदीप सांकला 8 अगस्त 1991 की रात को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में अपने जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे और उसी दिन उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में कई उग्रवादियों को ढेर करते हुये अपने जीवन की कुर्बानी दी। भारत सरकार द्वारा शहीद मेजर संदीप सांकला को मरणोपरांत उनकी बहादुरी के लिये पीस टाईम अशोक चक्र सर्वोच्च अवार्ड से नवाजा गया। हर साल मेजर संदीप सांकला के शहीदी दिवस 8 अगस्त को उनके स्मारक पर उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
शहीद मेजर संदीप सांकला को ब्रिगेडियर सेवानिवृत आरपीएस मान, कर्नल रविचंद्र, कर्नल कुलदीप सिंह, कर्नल सेवानिवृत बी महाजन, कर्नल पीपी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल एचएस धनोवा, सूबेदार उत्तम सिंह, सूबेदार मेजर ओमप्रकाश, सूबेदार मेजर दीनानाथ, सूबेदार विजय, लेफ्टिनेंट अमन, नायक रविंद्र, नायक राजकुमार, सीएचएम गुरुदेव, श्री डीएम कपूर ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ttps://propertyliquid.com/