शहर की सफाई व्यवस्था को करें और सुदृढ, विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाएं पूरा : उपायुक्त अजय सिंह तोमर
– उपायुक्त ने नगर परिषद सिरसा द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि जिला की सभी नगर पालिका व नगर परिषद मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों को भी प्राथमिकता से लेते हुए पूरी गंभीरता से समयावधि में पूरा करवाएं। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का प्रयोग करें तथा निर्धारित समय सीमा में करवाएं, इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा कहीं भी नई गलियों के निर्माण, पार्कों के सौंदर्यकरण, गलियों के पैच वर्क या स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने जैसे कार्यों को तत्परता से एस्टीमेट बना कर कार्यों को पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद में मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाएं।
उपायुक्त सोमवार अपने कैंप कार्यालय में नगर परिषद सिरसा के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने जिला में नगर परिषद व पालिका द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा, जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह, एसडीएम जयवीर यादव, ईओ संदीप मलिक आदि मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ किया जाए। इसके साथ-साथ अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि पार्कों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो और उनका रखरखाव भी बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समय-समय पर पार्कों का निरीक्षण करें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करें कि डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने में किसी तरह की लापरवाही न हो।
उन्होंने कहा कि शहर में स्वच्छता अभियान को और गति प्रदान करते हुए वार्ड वाइज योजनाबद्ध तरीके से सफाई करवाई जाए ताकि शहर का सौंदर्यीकरण बेहतर हो और वातावरण भी प्रदूषण रहित हो सके। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे अपने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें और कूड़ा कर्कट को नगर परिषद के डोर टू डोर आने वाले वाहनों में ही डालें। दुकानदार व रेहड़ी चालक डस्टबिन जरूर रखें और दुकानों के आसपास व बाहर सड़क पर कूड़ा न फैलाएं।