नशे के विरुद्ध व्याख्यान- आओ मिलकर करें इस समस्या का समाधान

वोकेशनल शिक्षा में हरियाणा देशभर में कर रहा है बेहतरीन कार्य – शिक्षा मंत्री कंवर पाल*

*12वीं पास युवाओं को आईटी के क्षेत्र में टेक-बी के तहत केम्पस प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए एचसीएल कम्पनी का जताया आभार*

For Detailed


पंचकूला, 23 अगस्त – हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कवर पाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश देशभर में वोकेशनल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। नई राष्टीय शिक्षा नीति-2020 के तहत 6वीं कक्षा से वोकेशनल पाठयक्रम प्रारभ करने की रूप रेखा तैयार की जा रही है। फिलहाल 9वीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे है। 


शिक्षा मंत्री आज हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद व समग्र शिक्षा द्वारा एचसीएल टेक्नोलाजी के सहयोग से पंचकूला में आयोजित टेक-बी प्लेेसमेंट कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे।
*50 इनक्यूबेशन सेंटरों (दक्ष केंद्र) का विधिवत रूप से किया शुभारंभ*


इस अवसर पर श्री कंवर पाल ने प्रदेश के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो में 50 इनक्यूबेशन सेंटरों (दक्ष केंद्र) का विधिवत शुभारंभ किया। इन सेंटरों पर सरकार द्वारा 18 करोड रूपये से अधिक की राशि खर्च की गयी  है। इनक्यूबेशन सेंटरों में  स्कूली शिक्षा में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी हाई-टैक तरीके से इंटर्नशिप करेंगे। इन केंद्रों की सफलता को देखते हुए और भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य में करीब 2 लाख विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इन केंद्रों में विद्यार्थी आटोमोबाइल, कृषि क्षेत्र की ग्रीन हाउस पद्वति, जैविक खाद, ब्यूटी व वैलनेश सेंटर, हेल्थ केयर, आईटी व आईटीई, रिटेल, पयर्टन एवं आतिथ्य सत्कार, प्राइवेट सिक्योरिटी तथा पीआर एडं इंटरटेनमेट के क्षेत्र में वोकेशनल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर पंचकूला व यमुनानगर के इनक्यूबेशन सेंटरों के बच्चों से बातचीत भी की।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष एचसीएल द्वारा आयोजित टेक-बी कार्यक्रम के तहत 5715 विद्यार्थियो ने परीक्षा दी जिसमें से 1254 पास हुए और 456 विद्यार्थियो का चयन हुआ और 263 ने एचसीएल कम्पनी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है। 


*एचसीएल कम्पनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 263 बच्चों को सर्टिफिकेट किए वितरित*


श्री कंवर पाल ने एचसीएल कम्पनी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 12वीं कक्षा के बाद आईटी के क्षेत्र में केरियर बनाने वाले युवाओ को अवसर प्रदान करने की पहल की है। चयनित बच्चों को 12 माह के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 6 महीने की इंटर्नशिप के दौरान तक दस हजार रूपए की छात्रवृत्ति तथा उसके बाद कंपनी से जाॅब आॅफर लेटर भी दिया जाता है। इस अवसर पर एचसीएल कम्पनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 263 बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए और इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों से दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। 
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों में हुनर होता है, कठिन परिश्रम करते है परंतु अभिभावकों के पास संसाधनों की कमी के कारण उच्चतर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि एचसीएल कम्पनी द्वारा आज इन छात्रों को आफर लेटर भी  दिए गए है जिससे यह छात्र रोजगार  प्राप्त कर सकेंगे। 


इससे पूर्व कार्यक्रर्व में समग्र शिक्षा द्वारा तैयार की गई आउट आॅफ स्कूल बच्चों पर अधारित लघु फिल्म ‘उदय‘ दा राइजिंग स्टार प्रदर्शित की गई।


इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक व हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक श्री अंशज सिंह,  अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया,  डीईओ उर्मिल देवी, डीईईओ सतपाल कौशिक और अंजु ग्रोवर, डीपीसी संध्या मलिक, अनु शर्मा, आस्था कौशिकसहित  विभाग के अन्य अधिकारी व कमचारी मौजूद रहे।

ttps://propertyliquid.com/