अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

वेतन वृद्धि को लेकर हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल 10 दिसंबर को करेंगे ऑनलाइन स्ट्राइक

सिरसा, 3 दिसंबर।


हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल को लेकर कर्मचारियों ने 10 दिसंबर को ऑनलाइन स्ट्राइक का निर्णय लिया है। विभिन्न विभागों में अनुबंधित आधार पर लगे हारट्रोन कर्मचारी को वेतन आज भी 13500 रुपए है जो कि एक सफाई कर्मचारी के वेतन से भी कम है। जिसको लेकर सभी कर्मचारियों में रोष है।

For Detailed News-


हारट्रोन कर्मचारी सुभाष थपलियाल शर्मा व अमित सिंह रावत ने बताया कि इनके वेतन में प्रत्येक तीन साल बाद वृद्धि होती थी जो कि अंतिम बार जुलाई 2016 में हुई थी तथा अब जुलाई 2019 में होनी थी परन्तु आज तक नहीं हुई। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि मनोहरलाल मुख्यमंत्री व सुप्रीम कोर्ट समान काम-समान वेतन की घोषणा कर चुके हंै। इसके बावजूद भी आईटी विभाग ने इस फाइल को पिछले 18 महीनों से दबा कर रखा हुआ है। इसके लिए सभी आईटी प्रोफेशनल आईटी के अधिकारियों से 8 बार मीटिंग कर चुके हैं लेकिन नतीजा आज तक नहीं निकला।

https://propertyliquid.com


हरियाणा को डिजिटल सम्मान दिलवाने में हारट्रोन के आईटी प्रोफेशनल कर मुख्य भूमिका रही है। आईटी प्रोफेशनल को विभाग की रीढ़ की हड्डी भी माना जाता है। उन्होंने ने बताया कि हम सरकार तथा प्रशासन का पूरा सम्मान करते हैं। लेकिन आसमान चढ़ती इस महंगाई के समय में इतने कम वेतन से जीवन यापन करना मुश्किल ही नहीं असंभव भी है। इसी कारण यह ऑनलाइन स्ट्राइक के लिए मजबूर हुए हैं।