आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

‘वीर जीजा माता सम्मानÓ समारोह का आयोजन

सिरसा, 09 मार्च।

For Detailed News-


                  जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय प्रयास मैंटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल के प्रांगण में चलाई जा रही महाराजा अग्रसेन तीरंदाजी एकेडमी के खिलाडिय़ों ने हाल ही में अमृतसर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। विजेता खिलाडिय़ों की माताओं के सम्मान में क्रीड़ा भारती द्वारा ‘वीर जीजा माता सम्मानÓ समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में खिलाडिय़ों के साथ-साथ उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया।


                 जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि महाराष्टï्र के अमरावती में आयोजित होने वाली जूनियर राष्टï्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में तानिया पुत्री रतन सिंह का हरियाणा राज्य की टीम चयन हुआ है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई व शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में क्रीड़ा भारती के द्विप्रांत संगठन मंत्री उमेश कुमार, खेल विभाग के सहायक निदेशक  डा. राजेंद्र कड़वासरा, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के एचओडी डा. अशोक वर्मा, प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों जशनदीप, पर्व, हेमन जसूजा, निशा रानी, तानिया, हिमांशी बांगडवा, प्रतीक, गुरांश, राजवीर कौर, तनिष्क, अवरिल, पवन कुमार की माताओं को शॉल व स्मृति चिह्नï देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तीरदांजी कोच राकेश वर्मा, क्रीड़ा भारती सदस्य रणवीर बागंडवा, रतन सिंह सहित खिलाडिय़ों के अभिभावक तथा बच्चे उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com