*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 ,पंचकूला में ‘ध्यान सत्र’ का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 6 अप्रैल- विश्व स्वास्थ्य संगठन की परिभाषा के अनुसार व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य तीनों जब तक ठीक नहीं होते तब तक व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ नहीं कहलाता। इसी अवधारणा के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में श्री राम चंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान (पंजाब एवं हरियाणा जोन) एवं हरियाणा योग आयोग द्वारा इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, सेक्टर-5 ,पंचकूला में ‘ध्यान सत्र’ का आयोजन किया गया।


ध्यान सत्र का संचालन वैश्विक स्तर के आध्यात्मिक गुरु पूज्य कमलेश दा पटेल, जिन्हें भारत सरकार ने 22 मार्च, 2023 को पदम भूषण सम्मान से सम्मानित किया है, द्वारा किया गया। उन्होंने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हृदय में आध्यात्मिक ऊर्जा है और उससे चेतना का स्तर विकसित होता है। चेतना के विकास के लिए ध्यान आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य यदि सही है तो व्यक्ति स्वयं  अहिंसक रहता है और वही अहिंसा का भाव मन, वाणी में झलकता है, यही विश्व शांति का द्वार है।


इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि आज व्यक्ति 90 प्रतिशत मानसिक रोगों से ग्रस्त है, उसका मूल कारण व्यवहारात्मक दोष, तनाव तथा संबंधों का अविश्वास है। ब्रह्म भाव, ईश्वर भक्ति, प्रेम और सदभावना, यौगिक आध्यात्मिक दिनचर्या ही इसका समाधान है।


हरियाणा योग आयोग एवं आईटीबीपी के अधिकारीगणों द्वारा पूज्य कमलेश दा पटेल को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, आईटीबीपी भानु, पंचकूला के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन, श्री अश्वनी डोगरा, कमांडेंट श्री विक्रांत थपलियाल, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश चंद्र, सदस्य डॉ पवन गुप्ता, श्री नरेश पुनिया, श्री संजय, श्री अनिल वशिष्ठ, श्रीमती लवलीना एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ- साथ हार्टफुलनेस एवं पतंजलि योग समिति, पंचकूला के साधक, आईटीबीपी के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

https://propertyliquid.com/