निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

विश्व स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सिरसा, 7 अगस्त। 

              महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला में प्रत्येक वर्ष की भांति एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। इसी कड़ी में आज स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने की। इस कार्यशाला में स्वास्थय विभाग से जिला टीकाकरण अधिकारी डा. विलेश, सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सभी सर्कल सुपरवाईजरज, तथा पोषण अभियान से जिला कॉर्डिनेटर व पोषण सहायक द्वारा भाग लिया गया। 


                महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष स्तनपान सप्ताह का उदेश्य ऑपटीमल ब्रेस्ट फीडिंग वीक रखा गया था। इस उदेश्य के मद्देनजर पीओआईसीडीएस डा. दर्षना सिंह, डा. विलेष व श्रीमती सरोज कंबोज, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी रानियां द्वारा स्तनपान से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। साथ ही गर्भवती महिला व नवजात बच्चों के स्वास्थय एवं उनकी खुराक से जुडे महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं के बीच भरपूर जागरूकता लाने संबंधी निर्देश दिये गये। 

For Sale


                इस कार्यशाला में जिला की सभी सुपरवाईजर के मध्य सलोग्न प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें खण्ड नाथुसरी चौपटा की सुपरवाईजर सुमन द्वारा प्रथम, खण्ड रानियां की सुपरवाईजर सुपिन्द्र कौर द्वितिय तथा खण्ड नाथुसरी चौपटा की सुपरवाईजर हरजीत कौर तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ऐलनाबाद प्रवीण भाटिया व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सिरसा शहरी सुचि बजाज को पोषण अभियान के अंतर्गत उत्कृष्टï कार्य करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply