Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस : जिला जेल व भाई कन्हैया आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 10 अक्तूबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रविवार को स्थानीय जिला जेल व भाई कन्हैया आश्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने की। इस अवसर पर उप जेल अधीक्षक रमेश कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ डा. पंकज शर्मा, अधिवक्ता केएस गिल सहित जेल स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।


सीजेएम अनुराधा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य ठीक होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, इसलिए यदि कोई समस्या है तो उसके बारे में चर्चा अवश्य करें। इसके अलावा नियमित व्यायाम भी मानसिक तनाव दूर करने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने जिला जेल में बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं, बच्चे, वृद्ध व गरीब व्यक्ति जिनकी आय तीन लाख रुपये से कम हो, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता व अधिवक्ता सुविधा दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने महिला बंदियों से भी मुलाकात की और मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी और भाई कन्हैया आश्रम में सुविधाओं का भी जायजा लिया।

https://propertyliquid.com


मनोरोग विशेषज्ञ डा. पंकज शर्मा ने जिला जेल में बंदियों व भाई कन्हैया आश्रम में रह रहे लोगों को मनोरोग से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि हमें अपना शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखना चाहिए और इसके लिए नियमित व्यायाम करना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता केएस गिल ने भी जिला जेल में बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी