*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

विश्व जल दिवस पर गांव पपलोहा में कार्यक्रम का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 23 मार्च- खंड पिंजौर के गांव पपलोहा  के आंगनवाड़ी केन्द्र में विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के बी. आर. सी. सतीश कुमार ने शिरकत करी।


उन्होंने विश्व जल दिवस के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को पानी के महत्व के बारे में जागरुक किया। उन्होंने बताया कि जल के बिना हमारा जीवन संभव नही है। हमें भविष्य लिए जल का संचय करना चाहिए। बी आर सी. सतीश कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए अभियान जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी गई जिसके द्वारा वर्ष 2024 तक हर घर को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।


कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी वर्कर कमला देवी ने भी उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की और से 20 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे पोषण पखवाड़े के बारे में जानकारी दी। आंगनवाड़ी वर्कर कमला देवी ने पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र में दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे फोर्टिफाइड आटा, नमक, तेल, चावल व दूध आदि के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया की पोषण पखवाड़ा के दौरान कुपोषण को दूर करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत महिलाओं व किशोरियों को पौष्टिक आहार लेने के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
इस अवसर पर रितू, कोमल, उषा देवी, सरबजीत, सीता ,सुमन ममता व अन्य महिलायें उपस्थित रही।

https://propertyliquid.com/