Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 01 दिसंबर-   विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आज हरियाणा शिक्षा विभाग के सहयोग से हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर डॉ. मनीष बंसल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी एंव डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज, खंड शिक्षा अधिकारी, सीमा रानी, हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी से उपनिदेशक डॉ. उजीता बालियान, उपनिदेशक डॉ. हरप्रीत तथा राखी शर्मा सहायक निदेशक ने मिलकर गुब्बारे गुच्छ उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. मनीष बंसल ने 300 छात्राओं की एड्स जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने एड्स के फैलने के कारण तथा बचाव के लिए उपाय बताते हुए कहा कि आज से 30 साल पहले जागरूकता के अभाव में आम लोगों में एचआईवी को लेकर बहुत डर होता था। उन्होने कहा कि समाज में यदि कोई एड्स ग्रसित मरीज है तो हमें उसका सामाजिक सहयोग करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या बलजिंदर कौर ने छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें समाज में एडस से संबंधित जागरूकता को व्यापक रूप से फैलाना है।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, सतपाल कौशिक ने अपने संदेश में कहा कि एड्स की रोकथाम के लिए यह एक जरूरी, व्यवहारिक जागरूकता से संबंधित कारगर प्रतियोगिता है।  हरियाणा के 15 जिलों से आए लगभग 72 विद्यार्थियों की 34 प्रतियोगी टीमें  प्रतियोगिता में शामिल हुई।  

उन्होने बताया कि विवेकानंद मिलेनियम विद्यालय, पंचकूला के छात्र दिव्यांश और खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोहाना के छात्र मोहित गोयल एवं रोशन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्र संजीत  राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बौंदकलां, चरखी दादरी व छात्रा हर्षिता राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बाधरा, चरखी दादरी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पुंडरक, करनाल की छात्रा चिंकी व पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, करनाल के छात्र  सत्यम को सांत्वना पुरस्कार हासिल हुआ। इस मौके पर चारों पोजीशंस के लिए नकद राशि भी इनाम स्वरूप दी गई।

https://propertyliquid.com