उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर

-उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
-रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त किया गया एकत्रित

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर-            विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-1 स्थित लघु सचिवालय के परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह भी उपस्थित थे।


     उपायुक्त ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और दुर्घटना के समय या आवश्यकता पड़ने रक्त उपलब्ध करवाया जाये तो किसी भी अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने विश्वास फाउंडेशन और जिला रेडक्रॉस सोसायटी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें और इस नेक कार्य में भागीदार बने।


     रक्तदान शिविर में सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल के डाक्टरों की टीम द्वारा 64 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।


     इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल, विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी निलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास भी उपस्थित थी।

ps://propertyliquid.com/