उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई।

 पंचकूला,19 दिसम्बर- सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की शुरूआत उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में पिंजौर खण्ड के गांव लोहगढ़ से की गई। 

गांव लोहगढ़ के अंागनवाडी केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं  के कल्याण हेतू चलाई जा रही योेजनाओं की जानकारी देते हुए जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं सफलतापूर्वक चला रही है। उन्होंने बताया कि गिरते लिंगानुपात तथा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतू ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ कार्यक्रम, आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों को पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रूपये, अन्य परिवारों की दूसरी बेटी व 24-8-2015 को य इसके बाद जन्मी तीसरी बेटी को भी 21 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा कन्या कोष का गठन, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अनुकरणीय कार्य करने के लिए बालिकाओं को सम्मान का प्रावधान, बच्चों, किशोरियों व महिलाओं में खून की कमी व कुपोषण को समाप्त करने के उद्देश्य से पोषण अभियान लागू, हिंसा से पीड़ित महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वन स्टाॅप सेंटर ‘सखी‘  जलद ही शुरू हो जाएगा। 

इस अवसर पर  जिला सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग अधिकारी  ने बताया कि जिला प्रशासन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के नेतृत्व में महिला एवं बालविकास योजनाओं को पुख्ता ढंग से लागू करने के लिए कृत संकल्प है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा ऋण योजना के तहत 5 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान, शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन के लिए ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को पुरस्कार योजना के तहत दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी , 11वर्ष 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं के आत्मविकास, सशक्तिकरण तथा पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से किशोरी बालिका योजना लागू की गई है।

कार्यक्रम में सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग की टीम ने भजनों के माध्यम से महिला एवं बालिका कल्याण हेतू चला रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की । 

 Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!