19 जनवरी को हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का पहला सामान्य चुनाव

विवाह, शादी की आॅनलाईन अनुमति लें-उपायुक्त

पंचकूला 22 जून- उपायुक्त मुकेश कुमार कहा कि जिला के लोगों शादी, विवाह की अनुमति आॅनलाईन लेनी अनिवार्य है। इसलिए पंचकूला जिला प्रशासन की वैबसाईट पर डाले गए प्रोफार्मा को आॅनलाईन अपलोड करें ताकि उन्हें तत्काल शादी एवं विवाह की अनुमति प्रदान दी जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अधिकांश लोग विवाह एवं शादी की अनुमति मैन्यूल लेने के लिए सीधे जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में आ रहे हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा उनकी सुविधा के लिए आॅनलाईन अनुमति देने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को पंचकूला डाट एनआईसी डाट इन पर जाकर कोविड 19 के आईकन पर सबसे नीचे मैरिज के लिए प्रोफार्मा बनाया गया है। इस प्रोफार्म को भरने के बाद उन्हें तुरन्त अनुमति प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोगांे को जिला सचिवालय के कार्यालय में चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला के नागरिक एमएब्रांचपीकेएल एट जीमेल डाॅट काॅम पर भी विवाह व शादी के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें प्रोफार्मा पंचकूला की वैबसाईट से ही अपलोड करना होगा। इसके बाद वे इस जीमेल पर फार्म अपलोड कर अनुमति ले सकते है। आवेदन के बाद उन्हें इसी मेल के माध्यम से अनुमति प्रदान की जाएगी।


उपायुक्त ने बताया कि हर रोज कई लोग जिला सचिवालय के कार्यालय में आकर मैन्यूल फार्म भरकर अनुमति मांग रहे हैं जिसके कारण सचिवालय में भीड़ जमा होती है और जनता के समय व धन की भी हानि होती है। लोगों के समय व धन का बचाव करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा अंधिकांश सेवाएं आॅनलाईन प्रदान की जा रही है। इसलिए विवाह व शादी आदि की अनुमति भी मैन्यूल लेने की बजाय आॅनलाईन ही प्रदान की जा रही है जिसका जनता ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….