विमुक्त और घुमंतू जाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से जिला में पांचवे मेेले का होगा आयोजन
– 25 अगस्त को रामबाग रोड़ स्थित शिव मंदिर के नजदीक गीता भवन कालका में लगाया जाएगा पांचवा मेला
पंचकूला, 23 अगस्त। जिला सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंतोदय विभाग द्वारा विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के उदेश्य से 25 अगस्त को रामबाग रोड स्थित शिव मंदिर, गीता भवन कालका में प्रातः 10 बजे पांचवें मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आधारकार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र आदि से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि मेले का उदेश्य विमुक्त और घुमंतू जाति से संबंधित व्यक्तियों व समुदायों को सरकारी योजनाआंे का लाभ लेने में आ रही समस्याओ का तत्परता से समाधान करना है ताकि जिला प्रशासन की टीम द्वारा उनके घर-द्वार तक पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस मेले में विमुक्त और घुमंतू जाति वर्ग का कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या, संबंधित विभागों के अधिकारियों के सामने रखकर उनका समाधान करवा सकता है। इसके लिए उन्हें आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाकर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
जिला कल्याण अधिकारी दीपिका ने बताया कि इससे पहले 28 जुलाई को बाबा बालकनाथ मंदिर, खडग मंगौली, 2 अगस्त को सामुदायिक केंद्र बरवाला में, 10 अगस्त को रविदास भवन रायपुररानी में और 18 अगस्त को राजीव कॉलोनी सेक्टर-17 में मेले का आयोजन किया गया।
– सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ देने के लिए लगाए गए मेले में विभिन्न विभाग होंगे शामिल
सिविल सर्जन, जिला राजस्व विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला समाज कल्याण, जिला बाल कल्याण, श्रम विभाग, जिला सूचना विज्ञान, नगर निगम पंचकूला व कालका।