विधान सभा अध्यक्ष ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप की शिरकत
गुरु रविदास मंदिर में माथा टेक लिया आशीर्वाद
रविदास भवन में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये देने की घोषणा की
पंचकूला अक्टूबर 25: हरियाणा के विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चन्द गुप्ता ने संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी को नमन करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति जाती या धर्म से महान नही होता बल्कि अपने कर्मों से महान होता है । उन्होंने कहा कि संत श्री गुरु रविदास जी किसी एक जाती से संबंधित नही थे बल्कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया।
श्री गुप्ता आज गुरु रविदास मंदिर सेक्टर -15 में श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर- 15 पंचकूला की ओर से संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 36 वें मूर्ति स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे ।
इससे पूर्व उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया और गुरु रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रविदास मंदिर में छात्रावास के भवन निर्माण के लिए सभा को अपने स्वैच्छिक कोष से 22 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्री गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज कर्म योगी थे और उन्होंने समाज में समरसता का संदेश दिया । श्री गुप्ता ने कहा कि वाराणसी में संत रविदास का भव्य मंदिर और मठ है जहां सभी जाति के लोग दर्शन करने के लिए आते हैं । वाराणसी में श्री गुरु रविदास पार्क है जो नगवा में उनके यादगार के रूप में बनाया गया है। उन्होंने संदेश दिया था कि हम अपने बच्चों को शिक्षित करके ही समाज को आगे ले जा सकते हैं । इस अवसर पर श्री गुप्ता ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
श्री गुप्ता ने कहा कि युवा हमारे देश की पहचान है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया की वे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और उन्हें नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है और हम सब को मिलकर उन्हें गलत दिशा में भटकने से रोकना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला के लिए सात सरोकार दिए हैं जिसमें पंचकूला को नशा मुक्त बनाना भी शामिल है । उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता इसलिए सभी पंचकूलावासी इन 7 सरोकारों को साकार करने के लिए मिलजुल कर कार्य करे और पंचकूला को एक आदर्श शहर बनाएं।
इस अवसर पर शिरोमणि संत गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 द्वारा श्री गुप्ता को को श्री संत गुरु रविदास का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर करनाल के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक , जय कौशिक, राकेश बाल्मिकी, ओमवती पुनिया, जिला के एस सी मोर्चा के अध्यक्ष श्री अमरीक सिंह, नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला के उपनिदेशक श्री प्रदीप , गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 के अध्यक्ष केएल बराड़, प्रशासक कैप्टेन हरीराम, सेवानिवृत सेशन जज श्री वी पी चौधरी, के. एस कटारिया, अर्जुन सिंह सिरोही व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित उपस्थित थे।