46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता को दी बधाई

– आयुष गुप्ता के उज्जवल भविष्य की, की कामना-गुप्ता– आयुष गुप्ता ने पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का किया नाम रोषन-गुप्ता

For Detailed News


पंचकूला, 25 सितंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यूपीएससी सिविल सर्विसिज में 74वां रैंक हासिल करने पर आयुष गुप्ता के निवास स्थान सेक्टर-7 में पंहुचकर उन्हें षुभकामनायें व आर्षिवाद दिया और आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।  श्री गु प्ता ने कहा कि आयुष गुप्ता ने यह उपलब्धि हासिल कर पंचकूला का ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रोषन किया है। उन्होंने कहा कि आयुष ने यह मुकाम अपनी मेहनत व परिजनों केे आर्षिवाद से हासिल किया है। श्री गुप्ता ने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आषा व्यक्त की कि वह इसी तरह मेहनत व लग्न से अपने कत्त्र्वयों का निर्वहन करते हुये देष के नवनिर्माण में अपना योगदान देंगे।  आयुष गुप्ता के पिता हरियाणा उच्च न्यायालय के एडवोकेट श्री सरवन गुप्ता ने बताया कि पूरे परिवार को आयुष की इस उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आयुष ने घर बैठकर ही यूपीएससी की तैयारी की और उनकी तैयारी रंग लाई। उन्होंने बताया कि आयुष ने सेंट जाॅन सेक्टर-26 से अपनी षिक्षा पूरी की और वह 7वीं, 8वीं व 9वीं कक्षा में स्काॅलर ब्लेज्र हाॅल्डर भी रहे। इसके पष्चात उन्होंनेे पंजाब यूनिवर्सटी चंडीगढ से लाॅ आॅनर्स उतीर्ण की।  इस अवसर पर आयुष गुप्ता ने कहा कि उनके पिता श्री सरवन गुप्ता का सपना था कि वे आईएएस बने और उनका यह सपना आज पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देष्य समाज की सेवा करना और वे  सिविल सर्विसिज के माध्यम से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।  इस अवसर पर आयुष की माता श्रीमती रेणू गुप्ता, बड़े भाई षिखर गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।   

https://propertyliquid.com