During the 5th Global Alumni meet on 21.12.2024, several Alumni from the Golden and silver batches as well as many others visited the Department of English and Cultural Studies.

विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) परिसर में मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के प्रथम बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत*

श्री गुप्ता ने सत्र 2020-22 के मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के 33 छात्रों को प्रदान की डिग्री *


-*संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिये आरक्षित-गुप्ता*


-*आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निफ्ट में विभिन्न छात्रवृति के माध्यम से दी जाती है वित्तीय सहायता * 

For Detailed

पंचकूला, 4 नवंबर-  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) के स्थापित होने से पंचकूला की राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान बनी है। उन्होनंे कहा कि निफ्ट का भवन देश में अपनी तरह का पहला ग्रीन भवन है जहां विद्यार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है। 


श्री गुप्ता आज सेक्टर-23 स्थित राष्ट्रीय फैशन प्रोद्यौगिकी संस्थान (निफ्ट) परिसर में मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के प्रथम बैच के दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सत्र 2020-22 के मास्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट पाठयक्रम के 33 छात्रों को डिग्री प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्नात्तक करने वाले 33 छात्रों में से अधिकतर पहले ही चंडीगढ, बैगलुरू, गुरूग्राम, हैदराबाद एवं पुणे में शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयनित हो चुके है जबकि कुछ छात्रों ने अपना उद्यम शुरू करने का विकल्प चुना है। इस भवन का उद्घाटन 12 जुलाई 2022 को केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्री पीयूष गोयल व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया था। 


श्री गुप्ता ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें विश्वास है कि वे भविष्य में नई बुलंदियों को छूयेगे और अपने संस्थान का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में 20 प्रतिशत सीटें हरियाणा के बच्चों के लिये आरक्षित की गई है, जिससे प्रदेश के बच्चें फैशन टैक्नोलाॅजी के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे है। उन्होंने संस्थान की सराहना करते हुये कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को निफ्ट में विभिन्न छात्रवृति के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जाती है। श्री गुप्ता ने कहा कि इस संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों से बच्चें शिक्षा ग्रहण करने आते है। इसलिये यहां बच्चों के रहने के लिये हाॅस्टल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाये। 


श्री गुप्ता ने कहा कि निफ्ट पंचकूला आज दिल्ली के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ संस्थान है और जिस प्रकार की शिक्षा व सुविधायें यहां छात्रों को दी जा रही है वह दिन दूर नहीं जब यह संस्थान देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पूर्व निफ्ट की कक्षायें सेक्टर-26 स्थित राजकीय पाॅलटैक्निक काॅलेज में शुरू की गई थी। अब यह संस्थान बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचकूला को निफ्ट देकर पंचकूलावासियों के साथ साथ प्रदेशवासियों को भी सौगात दी हैं। इस संस्थान के स्थापित होने से पंचकूला शहर ने राष्ट्रीय स्तर एक नई पहचान  बनाई है। 


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने संस्थान के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया। सोहेल कलशी को स्टूडेंट आॅफ दा इयर के खिताब से नवाजा गया। सम्मानित होने वाले छात्रों को मैडल, सर्टिफिकेट और 11 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। 

https://propertyliquid.com/properties/metro-industrial-park-for-sale-in-sector-103-sas-nagar-mohali/


निफ्ट के महानिदेशक श्री सांतनु ने स्नात्तक बैच को बधाई दी और कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचकूला में निफ्ट की स्थापना में अपना सर्वश्रेष्ठ समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला निफ्ट देश का 17वां कैंपस हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा हाॅस्टल के भवन के विस्तार एवं फैक्लटी और स्टाॅफ के लिये रिहायश उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 


निफ्ट पंचकूला के निदेशक प्रो. डाॅ. अमनदीप सिंह ग्रोवर ने कहा कि निफ्ट पंचकूला में दो स्नातकोत्तर पाठयक्रम माॅस्टर आॅॅफ डिजाईन स्पेस एवं माॅस्टर आॅफ फैशन मैनेजमेंट एवं चार स्नातक डिजाईन पाठयक्रम (फैशन डिजाईन, फैशन कम्यूनिकेशन, वस्त्र डिजाईन और फैशन प्रोद्योगिकी में बीडीएस) हैं। इन पाठयक्रमों में पूरे भारत के छात्रों को प्रतिवर्ष प्रवेश दिया जाता है एवं 20 प्रतिशत सीटे हरियाणा राज्य के अधिवास छात्रों हेतू आरक्षित है। 


इस अवसर पर निफ्ट पंचकूला के एसोसिएट प्रो. डाॅ. विशु अरोड़ा, सहायक प्रो. श्री दीप सागर वर्मा, संयुक्त निदेशक दीपक राणा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, छात्रों सहित फैक्लटी और स्टाफ उपस्थित था।

ps://propertyliquid.com/