विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने 4.13 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारंभ*
*बिल्ला से आसरेवाली तक 4.77 किलोमीटर रोड का होगा निर्माण*
*12 फुट से चैड़ी होकर अब 18 फुट की बनेगी रोड*
*इलाके के लोगों ने अपने ’विकास पुरुष’ का किया धन्यवाद*
पंचकूला, 22 जून- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज गांव बिल्ला से आसरेवाली तक बनने वाली 4.77 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
4.13 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली यह सड़क अब 12 फुट से चैडी होकर 18 फुट की बनाई जाएगी जिसका निर्माण कार्य आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बनने से आसपास के सभी गांव वासियों को सीधा लाभ होगा।
सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या मंे पहुचें ग्रामीणों ने भारत माता की जयघोष और बीजेपी जिंदाबाद के नारे के साथ विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद व्यक्त किया।
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा लोगों को सड़क के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि इससे पहले की 12 फुट की सडक का निर्माण भी बीजेपी सरकार द्वारा 2016 में करवाया गया था। अब 7 साल बाद इसको डेढ गुणा चैड़ा कर 18 फुट का बनवाया जा रहा है ताकि आवागमन और अधिक सुविधाजनक हो सके।
पंचकुला में करवाए जा रहे विकासात्मक कार्याें को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिल्ला गांव के सरकारी स्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सकेंडरी किया गया है। इसके अतिरिक्त पंचकुला नगरनिगम में पडने वाले 11 गावों में करीब 47 करोड रुपये की लागत से पेयजल सीवरेज आदि के विकास कार्य सरकार द्वारा करवाए गए हैं।
विपक्ष को कटाक्ष करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में विकास केवल मुख्यमंत्री के इलाके तक ही सीमित रहता था लेकिन वर्तमान में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व मंे बीजेपी सरकार ने सबका साथ -सबका विकास के मंत्र के साथ सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान विकास को गति दी है।
2014 से पहले पंचकुला का इलाका भेदभाव का शिकार था। हमारी सरकार आने के बाद हमने बिजली, पानी, सड़क आदि की समुचित व्यवस्था की। साथ ही शिक्षा पर फोकस करते हुए नए स्कूल खोले, पुराने अपग्रेड किए। इसके अतिरिक्त एनआईएफटी संस्थान को पंचकुला में लाए जिसमें 20 प्रतिशत सीटे हरियाणा के लिए आरक्षित हैं। करीब 500 करोड रूपये की लागत से आयुष का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मनसा देवी कांप्लेक्स में बन रहा है। लगभग 1150 करोड़ रुपये की लागत से पंचकुला-यमुनानगर हाई-वे को निर्माण कार्य करवाया। बिना खर्ची व पर्ची के अब युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही है। इस बदलाव से बच्चों की रूचि पढाई की तरफ भी बढी है। जिसके परिणामस्वरूप इलाके से 7 युवा एचसीएस बन कर आज प्रदेश के बडे पदों पर नियुक्त हैं।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों के माध्य से मौके पर ही निपटान किया।
इससे पहले बोलते हुए पंचकुला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश मे चहुुंमुखी विकास कर रही है। पंचकुला का विकास आपके विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के हाथों में सुरक्षित है जो अनेकों परियोजनाओं के माध्यम से विकास की लगातार गति प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर जेजेपी के जिला अध्यक्ष श्री दिलबाग नैन, शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, अमरीक सिंह, मनोनीत पार्षद अरविंद जाखड व सतबीर चैधरी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, देसराज पोसवाल, परमजीत राणा सहित सरपंच व अन्य भी उपस्थित थे।