अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतू प्रतियोगिताएं आयोजित- प्रोमिला

पंचकूला 16 अक्तूबर- श्रीमती अरुणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालका की महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ ने विभिन्न सामाजिक एवं चहुंमुखी विकास के मुद्दों पर छात्रों को प्रेरित करने और जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया।

For Detailed News-


प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने बताया कि प्रकोष्ठ ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा रोकने के विषय पर वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में लगभग दस छात्रों ने भाग लिया । वीडियो मेंकिग प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची कॉलेज साइट जीसीकालकाएजु पर उपलब्ध है। महाविद्यालय में बोतल सजावट पर दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में करीब 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया।


उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं से छात्रों को बोतल सजाने के विभिन्न शैलियों और डिजाइनों को जानने के लिए अवसर मिलता है। बोतल सजावट की कला को छात्रों द्वारा पेशे के रूप में लिया जा सकता है। छात्रों को रंगों, मोल्ड ईट पत्थर आदि के उपयोग बोतल को सजाना सिखाया गया ताकि उन्हें एक सुंदर सजावटी टुकड़ा बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि प्रकोष्ठ ने कॉलेज की छात्राओं के लिए फिटनेस पर एक वेबिनार का आयोजन किया। कॉलेज के स्टूडेंट्स को फिटनेस के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसमें करीब पचास विद्यार्थियों ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन ने स्टूडेंट्स को बताया कि फिट रहने के लिए हम वॉक, डांस और एक्सरसाइज कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न आहारों पर भी चर्चा की जिन्हें फिट और स्वस्थ जीवन के लिए दैनिक दिनचर्या में आत्मसात किया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि ये सभी गतिविधियां छात्रों के लिए वास्तव में मददगार हैं क्योंकि इससे उन्हें अन्य क्षेत्रों में एक्सपोजर मिलता है जो उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। ये गतिविधियां छात्रों को व्यक्तिगत और सामाजिक मुद्दों के बारे में भी जागरूक करती हैं। रिसोर्स पर्सन रिटायर्ड प्रिंसिपल सुश्री रजनी भल्ला व डा. रागिनी, सुश्री संतोष, फेविक्रिल और पिडिलिट में ट्रेनर सुश्री संतोष रही।