विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची खंड रायपुररानी के गांव समानवा
गांववासियों ने यात्रा का किया भव्य स्वागत
श्विालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत
पंचकूला, 2 जनवरी : विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज खंड रायपुररानी के गांव समानवा में पहुँची। इस अवसर पर गांव स्थित धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम में पहुचने पर गांव के सरपंच राम कुमार ने श्री ओमप्रकाश देवीनगर का स्वागत किया। इस अवसर बीडीसी चेयरमैन सतबीर राणा भी उपस्थित थे।
श्री ओमप्रकाश देवीनगर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के उद्देश से कार्य कर रहे है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए विकसित भारत जनसंकल्प यात्रा का पूरे देश में आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनकल्याण की अनेको कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। उनकी मंशा है की पंक्ति में खडे अतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होनंे कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी इसी भावना से पिछले नौ वर्षों से जनसेवा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड, उज्जवला योजना, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत लाभ प्रदान किए जा रहे है।
इस अवसर पर श्री देवीनगर ने पीएम वंदन योजना, वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, स्वस्थ बालक स्पर्धा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभाथियो को योजनाओं के सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद ऐलईडी वैन के माध्यम से गाँववसियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड भाषण दिखाया और सुनाया गया। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को डाक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया जिससे लोग लाभान्वित हुए।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यात्रा वाले दिन विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पंहुचकर इन योजनाओं का लाभ उठाए।
इससे पूर्व उन्होने विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और लोगों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए और उपस्थित जनों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।
इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद रायपुररानी खंड के गांव थारवा में प्रवेश कर गई, जहां सरपंच अजय कुमार, गांववासियों और अन्य मौजिज़ व्यक्तियों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।