अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

वार्ड 11 मे ओमवती पूनिया निर्दलीय सहित 3 उम्मीदवार

पंचकूला 20 दिसम्बर- जिला निवार्चन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नगर निगम पंचकूला के पार्षदो के चुनाव हेतू 20 वार्डो में 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें वार्ड 16 में सबसे अधिक 8 उम्मीदवार तथा वार्ड 2, 10 व 17 मंे सबसे कम केवल 2-2 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ रहे है।

For Detailed News-


नगर निगम चुनाव के वार्ड एक में भाजपा प्रत्याशी नरिन्द्र पाल सिंह लुबाना व कांग्रेस प्रत्याशी कुलजीत कौर के अलावा अनिल कुमार, सुखदेव सिंह एवं सुखविन्द्र कौर आजाद सहित 6 उम्मीदवार चुनाव मेैदान में रह गए है। इसी प्रकार वार्ड 2 में भाजपा के सुरेष कुमार वर्मा व कांग्रेस के अमन दत षर्मा ही चुनाव में रह गए है। उन्होंने बताया कि वार्ड 3 में भाजपा की रितु व कांग्रेस की भावना एवं बेनूराव आजाद उम्मीदवार तथा वार्ड 4 में भाजपा की सोनिया सूद व कांग्रेस की प्रियंका के अलावा आजाद उम्मीदवार सीमा गर्ग चुनाव लड़ रहे है।


निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 5 में भाजपा के जयकुमार कौशिक, कांग्रेस के नरेष कुमार रावल, तथा आजाद उम्मीदवार नितिन षर्मा व सुनील तलवार सहित चार उम्मीदवार ओर वार्ड 6 में जजपा की कविता, कांग्रेस के पंकज के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीन व मुकेष कुमार सहित 4 चुनाव मैदान में रह गए है। इसी प्रकार वार्ड 7 में भाजपा की नीलम रानी , कांग्रेस की उषा रानी, आजाद उम्मीदवार नीलम व नीलम रानी चुनाव लड़ रही है। वार्ड 8 में भाजपा के हरिन्द्र मलिक, कांग्रेस के रविकांत स्वामी, निर्दलीय उम्मीदवार अजय कुमार गुप्ता, मनोज सिंह विष्ट, रविन्द्र कुमार पाठक व राजबीर सिहं सहित 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि वार्ड 9 में जजपा के राजेष कुमार, कांग्रेस के ओमकार शुक्ला, व चार आजाद उम्मीदवार अंकुष कुमार, मनीष छाछिया, मोहनलाल व संतोष कुमार चैहान चुनाव लड़ रहे है। इसी प्रकार वार्ड 10 में भाजपा की डिम्पल लुम्बा व कांग्रेस की गुरमेल कौर तथा वार्ड 11 में भाजपा के वैषाली कसंल व कांग्रेस की शरणजीत कौर एवम् आजाद उम्मीदवार ओमवती पूनिया पार्षद का चुनाव लड़ रहे है। उन्होंने बताया कि वार्ड 12 में भाजपा की सोनू, कांग्रेस की सुनीता देवी के अलावा निर्दलीय सीमा सोनिया अटवाल, वार्ड 13 में भाजपा के सुनीत कुमार, कांग्रेस के नवीन बसंल तथा आजाद उम्मीदवार बलकार सैनी व राजकुमार और वार्ड 14 में जजपा के सुशील गर्ग, कांग्रेस के योगेन्द्र क्वात्रा तथा आजाद उम्मीदवार विवेक षर्मा पार्षद चुनाव लड़ रहे हैै।


जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि वार्ड 15 में भाजपा के संजय कुमार, कांगे्रस के गौतम प्रसाद व निर्दलीय उम्मीदवार अजय कुमार, गोविन्दा चैधरी, प्रदीप कुमार व विनोद कुमार, वार्ड 16 में भाजपा के राकेश कुमार, कांग्रेस के दयाल सिंह व निर्दलीय उम्मीदवार कुलवंत नाथ, भागीरथ, रामसरूप, विनोद कुमार, सचिन कुमार एवं सलिगराम, वार्ड 17 में भाजपा के जगजीत कुमार व कांग्रेस के अक्षय, वार्ड 18 में जजपा के अमरिन्द्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के कन्हैया गुप्ता, कांग्रेस के संदीप सिंह व आजाद उम्मीदवार धर्मसिंह, विजय सिंह, हेमंत कुमार चुनाव मैदान में है। इसी प्रकार वार्ड 19 में भाजपा की विजय रानी , कांग्रेस की रितु रानी व आजाद प्रत्याशी गुरप्रीत कौर, परमजीत कौर तथा वार्ड 20 में भाजपा के सतबीर, कांगे्रस के सलीम तथा निर्दलीय गुरदास सिंह व राकेश कुमार चुनाव मैदान में है।