Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

*लोहपुरूष की जयंती पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित इस रन फाॅर यूनिटी में लोगों को सांसद राज्य सभा कार्तिकेय शर्मा द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी और रन फोर यूनिटी को झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।  

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि रन फाॅर यूनिटी में कई विभागों के 2000 से अधिक विद्यार्थी, कर्मचारी भाग लेंगे। ताऊ देवालाल खेल स्टेडियम में प्रातः 7 बजे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिक राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करेंगे। 

उन्होंने बताया कि नागरिक यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेंगे जिससे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा सम्भव बनाया जा सका। हर नागरिक अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से सकंल्प करेंगे।

https://propertyliquid.com