लोगों के सहयोग से सिरसा में लाइन लोस हुआ कम, राजस्व में भी हुई बेहतर बढ़ोतरी : रणजीत सिंह
हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि सिरसा जिला में लाइन लोस 34.25 से घटकर 22.17 हो गया है। इसके अलावा राजस्व में भी बढोतरी हुई है। यह सब जिलावासियों के सहयोग से ही संभव हुआ है, इसके लिए जिला के उपभोक्ता बधाई के पात्र हैं।
बिजली मंत्री सोमवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को फोन पर समाधान के दिशा-निर्देश दिए। जिला के विभिन्न गांवों से ग्रामीण सार्वजनिक व निजी समस्याएं लेकर मंत्री के निवास पर पहुंचे थे।
सोशल डिस्टेंस व मॉस्क आदि सभी बचाव के उपायों के तहत मंत्री ने एक-एक कर समस्याओं को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना। बिजली मंत्री हर समस्या को सुनने के दौरान ही बीच-बीच में संबंधित अधिकारी को समस्या के समाधान बारे दिशा-निर्देश भी दे रहे थे, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो और समस्या का समाधान त्वरित हो। उन्होंने कहा कि गांवों में जहां भी सामुहिक रूप से विकास कार्यों की आवश्यकता हो वह उन्हें बताएं इन्हें तुरंत पूरा करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अपनी बेहतर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और लोगों के सहयोग के चलते हमने लाईन लास 13.2 प्रतिशत कम कर करके दो हजार करोड़ रुपये का फायदा किया है। जहां सिरसा जिला की बात की जाए तो लाइन लोस 34.25 से घटकर 22.17 है। उन्होंने कहा कि निगम के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते बिजली राजस्व में भी बेहतर बढोतरी हुई है, जिससे निगम को लाभ हुआ है। पूर्व की सरकारें निगम को घाटे में छोड़कर गई थी। वर्तमान समय में हरियाणा के बिजली निगम 452 करोड़ रुपये के लाभ में चल रहे हैं और पिछली सरकार इन पर 33 हजार 500 करोड़ रुपये का घाटा छोड़कर गई थी। बिजली के बेहतर प्रबंधन व सुविधाओं के चलते ही आज हम प्रदेश के हजारों गांवों को 24 घंटे बिजली दे पा रहे हैं।
बिजली मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति देना है और इसके लिए हम बिजली वितरण के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं। हमारे पास बिजली की कोई कमी नहीं है और उपभोक्ताओं तक बिजली आपूूर्ति के लिए हमें जहां भी पावर हाउसों को अपग्रेड करने की जरूरत होगी वहां करेंगे।
आईपीडीएस के तहत रानियां व कालांवाली में खर्च हुए 5.29 करोड :
बिजली मंत्री ने बताया कि आईपीडीएस स्कीम के तहत जिला के रानियां व कालांवाली शहर को चिन्हित किया गया था। स्कीम के तहत दोनों शहरों में बिजली की विभिन्न सुविधाओं पर 5.29 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के तहत शहरों में बिजली गुणवत्ता के लिए कंडक्टर की जगह केबल लगाना, नये मीटर लगाना, मीटरों बाहर लगाना, नये ट्रास्फार्मर आदि कार्य करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रानियां व कालांवाली में 38 नये ट्रांस्फार्म लगाए गए हैं। इसी प्रकार 20.5 किलोमीटर की लो टेंशन लाइन व 7.88 किलोमीटर हाई टेंशन लाइन पर कंडक्टर की जगह केबल लगाई गई है, जिससे बिजली गुणवत्ता में बढोतरी हुई है।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिला में खर्च हुए 20.12 करोड़ की राशि :
बिजली मंत्री ने कहा कि सिरसा जिला में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 20.12 करोड़ रुपये राशि खर्च हुई है। योजना के तहत कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला के विभिन्न गांवों में 1830 नये मीटर लगाए गए हैं। इसी प्रकार 11 केवी के 39 नये फीडर तथा 113 नये ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं। इन सब कार्यों से लाइन लॉस 34.25 से घटकर 22.17 हुआ है और राजस्व में भी बढोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में बिजली बिलों की रिकवरी में भी इजाफा हुआ है, इससे निगम का राजस्व में बढोतरी हुई है।