*लोकसभा चुनाव के लिए 2 सेंटरों से वितरित किया जाएगा पोलिंग स्टेशन के लिए सामान*
*मतगणना के लिए भी चिन्हित किए केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम*
*24 मई को मतदान केन्द्रों पर भेजा जाएगा पोलिंग पार्टियों को*
पंचकूला, 22 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 2 सेंटरों से पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरित किया जाएगा। इन सेंटरों से 24 मई को सामान देकर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया जाएगा। इन चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन चुनावों को सभी के सांझे प्रयासों से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जाएगा।
डा. यश गर्ग ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए पोलिंग स्टेशन हेतु सामान वितरण करने के लिए 2 केन्द्र बनाया है। इन चुनावों में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम कालका लक्षित सरीन को एआरओ की जिम्मेवारी निभाएंगे। इस विधानसभा के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला से सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 14 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा के लिए एसडीएम पंचकूला गौरव चौहान को एआरओ नियुक्त किया गया है और इस पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग टीमों को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला से पोलिंग पार्टियों के लिए सामान वितरित किया जाएगा। यह पोलिंग पार्टी मतदान के बाद राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकूला में ही सामान जमा करवाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 4,33,094 मतदाता हैं इनमें 2,27,581 पुरूष और 2,05,487 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 01-कालका विधानसभा क्षेत्र में 2,00,181 मतदाता और 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2,32,913 मतदाता हैं। जिला के 4,33,094 मतदाताओं के लिए 424 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 01-कालका में 218 मतदान केन्द्र और 02-पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव के लिए मतदान के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए स्वच्छ पेयजल, शैड, मेडिकल किट, ओआरएस इत्यादि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निरंतर गतिविधियां जारी हैं। इसके अलावा मतदाताओं तक वोटर स्लिप वितरण का कार्य बीएलओ के माध्यम से पूरा करवाया गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे 25 मई को मतदान जरूर करें।