स्वच्छता जागरूक कार्यशाला का हुआ आयोजन 

*लोकसभा आम चुनाव 2024 में जिला के 4,22,642 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग – सुशील सारवान*

*जिला में 424 पोलिंग बूथ किये स्थापित, कालका में 218 और पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र*

*18-19 आयुवर्ग के 6,362 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का करेंगे प्रयोग*

For Detailed

पंचकूला, 19 मार्च:- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 25 मई को होने वाले मतदान में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के लिए जिला के 4 लाख 22 हजार 642 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 2 लाख 22 हजार 159 पुरुष, 2 लाख 458 महिला मतदाता और 25 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। जिला के 18-19 आयुवर्ग के 6,362 युवा मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल 2024 तक नये मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित करने के लिए आवेदन लिये जाएंगे। पात्र द्वारा व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर स्वयं आवेदन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 424 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं जिसमें कालका में 218 और पंचकूला में 206 मतदान केन्द्र शामिल हैं। 

श्री सुशील सारवान ने बताया कि 1-कालका विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 96 हजार 227 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 2 हजार 743 पुरूष, 93 हजार 466 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। 2-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 26 हजार 415 मतदाता हैं। इनमें 1 लाख 19 हजार 416 पुरूष, 1 लाख 6 हजार 992 महिलाएं और 7 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1-कालका विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के 3,213 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग के 36,400 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग के 47,174 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग के 40,411 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग के 31,065 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग के 21,788 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग के 10,999 मतदाता और 80 वर्ष से उपर के 5,177 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 2-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के 3,149 मतदाता, 20-29 आयुवर्ग के 35,044 मतदाता, 30-39 आयुवर्ग के 50,101 मतदाता, 40-49 आयुवर्ग के 48,737 मतदाता, 50-59 आयुवर्ग के 37,991 मतदाता, 60-69 आयुवर्ग के 27,209 मतदाता, 70-79 आयुवर्ग के 16,281 मतदाता और 80 वर्ष से उपर के 7,903 मतदाता शामिल हैं।

श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला में 2299 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें कालका विधानसभा में 1143 मतदाता और पंचकूला विधानसभा में 1156 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग स्टेशनों पर व्हील चेयर सहित सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएंगे। इसके अलावा ऐसे दिव्यांग मतदाताओं जो पोलिंग स्टेशन पर आने में असमर्थ हैं उनके लिए घर से मतदान केन्द्र और मतदान केन्द्र से वापस घर छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार पहली बार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके मांग अनुसार घर से ही मतदान करवाया जा सकेगा।

https://propertyliquid.com