*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

लॉकडाउन – आढती बिना अनुमति के न मंगवाए फसल

सिरसा, 7 अप्रैल।


उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोई भी आढती जिला प्रशासन की अनुमति के बिना किसानों से फसलों को मंडी में मंगवाएं।

https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/


डीसी बिढ़ान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार गेहूं, सरसों अन्य फसलों को बिना बोर्ड के आदेशों के कोई भी आढती किसान से फसल मंडी में न मंगवाए। कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन की पालना के मद्देनजर यह सुनिश्चित किया जाए कि मंडियों में बिना अनुमति के किसान अपनी फसल लेकर न पहुंचे और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मंडियोंqq में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो। आढती किसानों को भी इस बारे सूचित करें और लॉकडाउन की हिदायतों का उल्लंघन न हो। यदि कोई भी आढती आदेशों की अवहेलना नहीं करता तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा खर्च का जिम्मेवार आढती स्वयं होगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!